दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तरकाशी टनल हादसे पर PM मोदी की नजर, घटनास्थल पहुंचेगी केंद्रीय एक्सपर्ट की टीम, जांच कमेटी गठित - रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

PM Modi Talk With CM Dhami Over Uttarkashi Tunnel Accident उत्तराखंड के उत्तरकाशी टनल हादसे पर खुद पीएम नरेंद्र मोदी नजर बनाए हुए हैं और लगातार अपडेट ले रहे हैं. यही वजह है कि आज पीएम मोदी दो बार फोन कर सीएम धामी ने अपडेट ले चुके हैं. पीएम मोदी के निर्देश के बाद केंद्र की ओर से 12 सदस्यीय विशेषज्ञों का दल उत्तरकाशी पहुंचेगा. जिसमें सीपीडब्ल्यूडी, एनएच समेत कई विभागों के एक्सपर्ट मौजूद रहेंगे. Uttarkashi Tunnel Collapsed

PM Narendra Modi took Information from CM Pushkar Dhami
पीएम मोदी ने सीएम धामी को किया फोन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 13, 2023, 10:36 PM IST

Updated : Nov 14, 2023, 10:37 AM IST

देहरादून (उत्तराखंड):उत्तरकाशी के यमुनोत्री हाईवे पर सिलक्यारा के बाद टनल हादसे के बाद लगातार रेस्क्यू का काम चल रहा है. खास बात ये है कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे घटनाक्रम की अपडेट ले रहे हैं. अब पीएम मोदी ने सीएम धामी को दूसरी बार फोन कर टनल में फंसे मजदूरों की जानकारी ली है. साथ ही कहा कि जब तक एक-एक मजदूर बाहर नहीं निकल जाता है, तब तक रात हो या दिन अपडेट कराते रहें. उधर, हादसे की जांच के लिए उत्तराखंड सरकार ने कमेटी का गठन किया है.

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन के माध्यम से उत्तरकाशी के सिलक्यारा के पास टनल में फंसे मजदूरों के बारे में जानकारी ली है. जिस पर सीएम धामी ने राहत और बचाव कार्यों की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न राज्य और केंद्रीय एजेंसियां लगातार समन्वय व तत्परता के साथ राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है.

सीएम धामी ने पीएम मोदी को अवगत कराया कि उन्होंने खुद मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया और बचाव कार्यों की जानकारी ली. बचाव कार्य के लिए बड़े व्यास के ह्यूम पाइप हरिद्वार और देहरादून से भेजने की व्यवस्था कर दी गई है. उन्होंने कहा कि सुरंग के अंदर फंसे सभी मजदूर सुरक्षित हैं. उन्हें जल्द से जल्द बाहर निकालने की पूरी कोशिश की जा रही है.
ये भी पढ़ेंःउत्तरकाशी टनल हादसे की वजह क्या मानते हैं वैज्ञानिक? जानिए हैवी प्रोजेक्ट्स को लेकर क्यों किया आगाह

बता दें कि अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो बार मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से स्थिति की जानकारी ले चुके हैं. इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी सीएम धामी से बात कर चुके हैं. उधर, केंद्रीय एजेंसियां और एक्सपर्ट मौके पर डटे हुए हैं. वहीं, उत्तराखंड सरकार ने हादसे की जांच के लिए कमेटी का गठन किया है. वहीं, केंद्र की ओर से 14 नवंबर को 12 सदस्यीय विशेषज्ञों का दल घटनास्थल पहुंचेगा. जिसमें सीपीडब्ल्यूडी, एनएच समेत कई विभागों को एक्सपर्ट मौजूद रहेंगे.

क्या था हादसा?ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत यमुनोत्री हाईवे पर सिलक्यारा और पोलगांव (बड़कोट) के बीच करीब 4,531 मीटर लंबी टनल बनाई जा रही है. अभी तक सिलक्यारा की तरफ से 2,340 मीटर और बड़कोट की तरफ से 1,750 मीटर टनल बनाई जा चुकी है, लेकिन सिलक्यारा की तरफ से करीब 270 मीटर अंदर 12 नवंबर को सुबह 5:30 बजे करीब 30 मीटर क्षेत्र में मलबा गिर गया और टनल ब्लॉक हो गया. जिसके चलते टनल में काम रहे 40 लोग फंस गए.

Last Updated : Nov 14, 2023, 10:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details