कोलकाता/भूवनेश्वर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चक्रवाती तूफान 'यास' से प्रभावित ओडिशा और पश्चिम बंगाल के विभिन्न इलाकों का दौरा करेंगे. इस दौरान वे दोनों राज्यों में हुए नुकसान की समीक्षा करेंगे. जानकारी के मुताबिक पीएम सबसे पहले भूवनेश्वर पहुंचेंगे. जानकारी के मुताबिक मोदी इस दौरान समीक्षा बैठक करेंगे.
पीएम ओडिशा के बालासोर, भद्रक और पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिलों के प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के दौरे पर आएंगे तब वह चक्रवाती तूफान 'यास' से हुई तबाही की समीक्षा करने के लिए उनके साथ बैठक करेंगी.
बनर्जी ने बताया कि यह बैठक पश्चिमी मिदनापुर जिले के कलाईकुंडा में शुक्रवार को होगी.
उन्होंने राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा के तूफान प्रभावित इलाकों का सर्वेक्षण कर यहां आएंगे. वह दीघा होते हुए कलाईकुंडा आएंगे और वहां से ही दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे. प्रधानमंत्री कलाईकुंडा में मेरे साथ समीक्षा बैठक करेंगे.