नई दिल्ली :पोर्ट ब्लेयर के वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल बिल्डिंग का मंगलवार (18 जुलाई) को शुभारंभ होगा. इस नए टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी. पीएमओ ने कहा कि संपर्क के बुनियादी ढांचे को बढ़ाना सरकार का एक प्रमुख फोकस रहा है. इस नए एकीकृत टर्मिनल बिल्डिंग के शुरू हो जाने से केंद्रशासित प्रदेश में संपर्क को बढ़ावा मिल पाएगा. इधर, पोर्ट ब्लेयर हवाई अड्डे के नए टर्मिनल बिल्डिंग की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जो कि काफी मनमोहक हैं.
वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नया एकीकृत टर्मिनल बिल्डिंग अपनी अलग खासियत रखता है. जानकारी के मुताबिक, यह नया टर्मिनल भवन लगभग 710 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित है. इस भवन का निर्माण लगभग 40,800 वर्ग मीटर के कुल क्षेत्र में हुआ है. ये नया टर्मिनल बिल्डिंग में सालाना लगभग 50 लाख यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा. टर्मिनल में 28 चेक इन प्वाइंट बनाए गए हैं, जिससे यात्रियों को अपनी सुरक्षा जांच के लिए घंटों तक इंतजार करना नहीं पड़ेगा. इसके अलावा, तीन यात्री बोर्डिंग ब्रिज और चार कन्वेयर बेल्ट भी उपलब्ध हैं.