दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Budget 2023 : 86 मिनट के बजट भाषण में PM मोदी ने 124 बार थपथपाई मेज

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट संसद में पेश किया. निर्मला सीतारमण लगातार 5 बार बजट पेश करने की वित्त मंत्रियों की सूची में शामिल हो गई है. वित्त मंत्री के 86 मिनट के बजट भाषण के दौरान पीएम मोदी ने बजट की सराहना करते हुए 124 बार मेज थपथपाई.

PM Modi patted the table 124
पीएम मोदी ने 124 थपथपाई मेज

By

Published : Feb 1, 2023, 4:46 PM IST

Updated : Feb 1, 2023, 5:32 PM IST

नई दिल्लीःआज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट 2023 पेश किया. यह मोदी सरकार 2.O का आखिरी पूर्ण बजट है. 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में चुनाव के नजरिए से भी यह बजट बहुत खास है. पिछले साल सरकार ने टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया था. लेकिन इस बार टैक्स स्लैब में 7 लाख रुपए सालाना इनकम पर टैक्स नहीं देने की राहत दी गई है. इससे सबसे ज्यादा फायदा मध्यमवर्गीय लोगों को होगा.

वहीं, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को लोक सभा में 86 मिनट तक अपना बजट भाषण पढ़ा. वित्त मंत्री के 86 मिनट के इस बजट भाषण के दौरान लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेज थपथपाकर अपने वित्त मंत्री का हौसला बढ़ाते और बजट घोषणाओं की सराहना करते नजर आए. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कुल 86 मिनट के बजट भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 124 बार मेज थपथपा कर वित्त मंत्री द्वारा की जा रही बजट घोषणाओं की सराहना की. प्रधानमंत्री मोदी के साथ ही सत्ता पक्ष की तरफ बैठे सरकार के तमाम मंत्री, भाजपा सांसद और सहयोगी दलों के सांसदों ने भी बजट भाषण के दौरान लोक सभा में 124 बार मेज थपथपा कर बजट की सराहना की.

बजट भाषण के दौरान लोक सभा में भाजपा और कांग्रेस सांसदों के बीच नारे लगाने की भी होड़ दिखाई दी. बजट भाषण के दौरान सदन में कई बार भाजपा सांसद 'मोदी-मोदी' के नारे लगाते नजर आए. वहीं इसके जवाब में कांग्रेसी सांसद 'भारत जोड़ो' का नारा लगाते सुनाई दिए. भाषण के दौरान ही विपक्षी बेंच की तरफ से कई बार टोकाटोकी भी हुई. सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने दो बार खड़े होकर पेट्रोल-डीजल और गैस की बढ़ी कीमत का मुद्दा उठाया.


(इनपुटः आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंः Budget 2023 : नई टैक्स व्यवस्था क्या होगी, आसान भाषा में समझें

Last Updated : Feb 1, 2023, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details