पटना :आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पटना के अस्पताल में भर्ती हैं. कंधे में फ्रैक्चर के शिकार हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत अब स्थिर बताई जा रही है. घर में गिरने से उनके कंधे की हड्डी टूट गई थी. इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेजस्वी यादव (PM Modi Chat With Tejashwi Yadav) को फोन कर RJD प्रमुख लालू यादव की सेहत का हालचाल लिया. उन्होंने तेजस्वी से कहा कि हमारी यही कामना है कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.
ये भी पढ़ें - पिता को अस्पताल में देख भावुक हुईं लालू की बेटी रोहिणी आचार्या
ICU में भर्ती हैं लालू यादव :लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) बीते दिनों सीढ़ियों से गिर गये थे. इसके बाद उनके कंधे की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया था. फिलहाल वह हॉस्पिटल में भर्ती हैं. विशेषज्ञों के अनुसार किडनी के मरीज के लिए चोट और फ्रैक्चर का इलाज परेशानी भरा होता है. इलाज के दौरान कई अंगों के एक साथ फेल होने का खतरा रहता है. यही कारण है कि लालू यादव का इलाज कर रहे डॉक्टर बहुत अधिक सावधानी बरत रहे हैं. लालू यादव को आईसीयू में रखा गया है.
सुधर रही लालू यादव की सेहत :पारस अस्पताल के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ आसिफ रहमान ने कहा है कि लालू यादव की सेहत में सुधार हो रहा है. मगलवार को डॉक्टरों के एक पैनल ने उनकी जांच की. जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि उनकी स्थिति स्थिर है. सेहत में सुधार के लक्षण दिख रहे हैं. उन्हें अभी आईसीयू में रखा गया है.