सीकर (राजस्थान).प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सीकर आएंगे. इस दौरान पीएम मोदी का करीब दो घंटे सीकर में रहने का कार्यक्रम है. तय कार्यक्रम के अनुसार मोदी का आज सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर से सीकर पहुंचेंगे. वे नई दिल्ली से वायुसेना के हेलीकॉप्टर से सीकर आएंगे. जहां करीब 35 मिनट के सरकारी कार्यक्रम में योजनाएं लांच करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी आमसभा को सम्बोधित भी करेंगे. आमसभा में करीब 45 मिनट भाषण देने के बाद प्रधानमंत्री 1 बजे सीकर से हेलीकॉप्टर से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेगे. जहां से वे करीब डेढ़ बजे राजकोट के लिए रवाना होंगे. भाजपाइयों में मोदी की सभा को लेकर खासा उत्साह दिख रहा है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, सांसद सुमेधानंद सरस्वती, सांसद नरेंद्र कुमार, भाजपा प्रदेश महामंत्री चंद्र शेखर, भजन लाल सहित भाजपा नेताओं ने सभा की कमान संभाल रखी है.
पीएम मोदी अपने सीकर दौरे पर पांच मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण करेंगे, तो वहीं 7 मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करेंगे. वे सीकर, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, सिरोही और श्रीगंगानगर का उद्घाटन करेंगे, तो बारां, बूंदी, करौली, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर, जैसलमेर और टोंक मेडिकल कॉलेज की नींव भी रखेंगे. इसके अलावा मोदी 6 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों का शुभारंभ करेंगे. ये विद्यालय उदयपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और डूंगरपुर में खोले गए हैं.
राजनीतिक मायनों में खास है सीकर दौरा :प्रधानमंत्री बीते 9 महीने के दौरान राजस्थान में नवीं बार आ रहे हैं. इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह भी राजस्थान को लेकर सक्रिय दिख रहे हैं. ऐसे में शेखावटी यानी जाट लैंड पर मोदी का आना भाजपा के दृष्टिकोण से खासा अहम है. शेखावाटी अंचल की 21 विधानसभा सीटों में से फिलहाल भाजपा चूरू के जिला मुख्यालय के अलावा रतनगढ़ सीट पर कायम है. वहीं झुंझुनू के सूरतगढ़ से एक मात्र विधायक है, जबकि सीकर में भाजपा के पास एक भी विधायक नहीं है. इन तीनों जिलों में जाट मतदाताओं का वर्चस्व साफ तौर पर नजर आता है. लिहाजा मोदी एक दफा फिर से अपने मैजिक के जरिए इस क्षेत्र में वापसी की पूरी कोशिश करेंगे. बीते दिनों इसी लिहाज से पूर्व केंद्रीय मंत्री जाट नेता सुभाष महरिया की भाजपा में वापसी करवाई गई थी.