अयोध्या: रामनगरी अयोध्या का एक गरीब परिवार रातों-रात सेलिब्रिटी बन गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिना किसी पूर्व सूचना के 30 दिसंबर की दोपहर अचानक उनके घर चले जाना और महिला मीरा देवी के हाथों बनाई चाय पीना. पीएम मोदी के आने के बाद पूरा परिवार बेहद खुश था. लेकिन, बुधवार की शाम तब उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा, जब प्रधानमंत्री द्वारा भेजे गए उपहार और नए वर्ष की शुभकामना पत्र को लेकर जिला प्रशासन का एक प्रतिनिधि उनके घर पहुंचा. पीएम मोदी द्वारा बच्चों के लिए उपहार और मीरा देवी के लिए घरेलू उपयोग का सामान भेजा गया है. पीएम द्वारा भेजे गए उपहार पाने से पूरा परिवार बेहद खुश है.
पीएम मोदी ने लिखा परिवार के लिए पत्र
पीएम मोदी ने मीरा देवी को जो पत्र भेजा है, उसमें उन्होंने लिखा है, "आपको और आपके परिवार के सभी सदस्यों को नव वर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं. प्रभु श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में आप आपके परिवार के सदस्यों के साथ मुलाकात और आपके द्वारा बनाई गई चाय पीकर बहुत प्रसन्नता हुई है. अयोध्या आने के बाद मैंने कई टीवी चैनल पर आपका इंटरव्यू देखा, उनमें आपका और आपके परिवार के अन्य सदस्यों का आत्मविश्वास सरल और सहज ढंग से रहा".
पीएम ने पत्र में लिखा है, "आप लोगों ने अपने अनुभवों को साझा किया. यह सब देख कर मुझे बहुत अच्छा लगा. आप जैसे मेरे करोड़ो परिवारजनों के चेहरों की यही मुस्कान ही मेरी पूंजी है. सबसे बड़ा संतोष है जो मुझे देश के लिए जी जान से कार्य करने की नई ऊर्जा देता है. आप उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी बनना एक आंकड़ा भर नहीं है. बल्कि मैं इसे करोड़ों देशवासियों के बड़े-बड़े सपनों का संकल्पों के पूर्ण होने की एक कड़ी के रूप में देखता हूं".