वाराणसी:देश के प्रधानमंत्री और वाराणसी से सांसद नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों को परिवार के सदस्य की तरह मानते हैं. शायद यही वजह है कि बनारस की जनता भी उन्हें अपने परिवार का सदस्य मानकर हर खुशी और गम में याद करती है. वहीं, बनारस में रहनेवाले रिक्शा ट्राली चालक मंगल केवट प्रधानमंत्री मोदी को भगवान की तरह पूजते हैं.
यही नहीं मंगल केवट ने अपने बेटे की शादी (19 फरवरी) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण दिया था. हालांकि, प्रधानमंत्री तो शादी में नहीं पहुंचे. लेकिन उन्होंने बेटे और बहू के नाम से शुभ संदेश जरूर भेजा. जिसे पाकर मंगल प्रसाद केवट और उनके परिवार में खुशी का ठिकाना नहीं है.
कौन है मंगल केवट ?
ट्राली रिक्शा चलाकर मंगल केवट प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान मिशन से जुड़े हैं. जिसके लिए 6 जुलाई 2018 को प्रधानमंत्री ने मंगल केवट को सम्मानित भी कर चुके हैं. तब से लेकर आज तक मंगल केवट चप्पल भी नहीं पहनते हैं. केवट ने अपने जीवन में स्वच्छता को पूरी तरह से उतार लिया है. जहां वे वाराणसी के पुराने पुल राजघाट की प्रतिदिन सफाई करते हैं और लोगों को सफाई के लिए जागरूक करते हैं. 2 बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे मिल चुके हैं. 16 फरवरी 2020 में दूसरी बार प्रधानमंत्री से मिले थे.