PM Modi Visit Seoni:मध्य प्रदेश की सिवनी में चुनावी सभा लेने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को आखिर बता दिया कि मध्य प्रदेश के मन में मोदी क्यों है और मोदी के मन में मध्य प्रदेश क्यों हैं. दरअसल आज यानि रविवार को प्रधानमंत्री मोदी मध्यप्रदेश के सिवनी पहुंचे थे, जहां सभा को संबोधित करते हुए पीएम ने अपने दिल के राज खोले. इस दौरान पीएम ने बताया कि आखिर उनके मन में एमपी क्यों है, हालांकि सिवनी पहुंचे पीएम का संबोधन इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि पीएम मोदी ने एक बार फिर पूरे भाषण के बाच एक भी बार सीएम शिवराज का नाम नहीं लिया.
गरीब का बेटा भूखा ना सोए इसलिए मोदी जागता रहा:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्होंने एक गरीबी अपनी आंखों से देखा है और गरीबी के बीच में पले बड़े हैं, इसलिए उन्हें मालूम है कि गरीबी क्या होती है. उन्हें गरीबी समझने के लिए किताबों की जरूरत नहीं होती. कोरोना कल के समय में जब सारा देश संकट से जूझ रहा था तो पीएम ने गरीबों को मुफ्त राशन देने की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना शुरू की, देश में करीब 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है और मध्य प्रदेश में भी 5 करोड लोगों को मुफ्त राशन की सुविधा दी जा रही है. इसी पीएम गरीब कल्याण योजना के कारण मध्य प्रदेश के मन में मोदी है और मोदी के मन में मध्य प्रदेश है, अब उन्होंने तय किया है कि दिसंबर के बाद 5 साल तक और पीएम गरीब कल्याण योजना जारी रखी जाएगी.
मोदी का कांग्रेस पर हमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि "साल 2014 के पहले घोटाले पर घोटाले हुआ करते थे और कांग्रेस के नेता उसमें शामिल हुआ करते थे, लेकिन हमारी पारदर्शी सरकार ने घोटाले पर लगाम लगाया और जो घोटाले का पैसा बचा उससे गरीबों के कल्याण में लगाया. यही अंतर है घोटाले करने वाली कांग्रेस की सरकार और भाजपा सरकार में."