दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

डबल इंजन की सरकार ने किया असम में विकास : पीएम मोदी - असम में मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एनडीए के डबल इंजन सरकार ने पिछले पांच वर्षों में असम के लोगों को दोहरा लाभ दिया है. विकास हो रहा है, कनेक्टिविटी में सुधार हो रहा है, जिससे महिलाओं के लिए जीवन आसान हो रहा है और युवाओं के लिए अवसर बढ़ रहे हैं.

डबल इंजन की सरकार ने किया असम में विकास : पीएम मोदी
डबल इंजन की सरकार ने किया असम में विकास : पीएम मोदी

By

Published : Apr 3, 2021, 12:01 PM IST

Updated : Apr 3, 2021, 12:57 PM IST

तामुलपुर :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि डबल इंजन की एनडीए सरकार असम के विकास को लेकर प्रतिबद्ध है.

प्रधानमंत्री ने असम के तामुलपुर में कहा, 'मेरे राजनीतिक अनुभव के आधार पर, जनता के प्यार की भाषा, जनता के आशीर्वाद की ताकत पर मैं कहता हूं कि असम में एक बार फिर आप लोगों ने एनडीए सरकार बनाना तय कर लिया है.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

उन्होंने आगे कहा कि असम की पहचान का बार-बार अपमान करने वाले लोग, यहां की जनता को बर्दाश्त नहीं हैं. असम को दशकों तक हिंसा और अस्थिरता देने वाले, अब असम के लोगों को अब एक पल भी स्वीकार नहीं हैं.

असम के लोग विकास, स्थिरता, शांति, भाईचारा, सद्भावना के साथ हैं. दो चरणों की वोटिंग के बाद आज तामूलपुर में आपके दर्शन करने का मुझे अवसर मिला है.

इन दोनों चरणों के बाद असम में फिर एक बार एनडीए सरकार, ये लोगों ने तय कर लिया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एनडीए के डबल इंजन सरकार ने पिछले पांच वर्षों में असम के लोगों को दोहरा लाभ दिया है. विकास हो रहा है, कनेक्टिविटी में सुधार हो रहा है, जिससे महिलाओं के लिए जीवन आसान हो रहा है और युवाओं के लिए अवसर बढ़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें :तमिलनाडु में अमित शाह का रोड शो, खुशबू सुंदर के लिए प्रचार किया

उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार जब भी कोई योजना बनाती है, तो सबके लिए बनाती है, हर क्षेत्र के लोगों के लिए, हर वर्ग के लोगों के लिए, बिना भेदभाव और पक्षपात के उस योजना का लाभ पहुंचाने के लिए हम कड़ी मेहनत करते हैं.

लेकिन देश में कुछ बातें ऐसी गलत चल रही हैं, अगर हम समाज में भेदभाव करके, समाज के टुकड़े करके अपने वोटबैंक के लिए कुछ दे दें, तो दुर्भाग्य देखिए, उसे देश में सेक्युलरिज्म कहा जाता है.

लेकिन अगर सबके लिए काम करें, बिना भेदभाव के सबको देते हैं, तो कहते हैं कि ये कम्युनल हैं. सेक्यूलरिज्म-कम्यूनिज्म के इस खेल ने देश का बहुत नुकसान किया है.

Last Updated : Apr 3, 2021, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details