पिथौरागढ़ (उत्तराखंड): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे पिथौरागढ़ पहुंचे. सबसे पहले पीएम मोदी प्रसिद्ध आदि कैलाश के दर्शन करने पहुंचे. पीएम के आगमन को देखते हुए मार्ग को बेहतरीन ढंग से सजाया गया था. मार्ग के दोनों ओर फूलों की मालाएं सजाई गई थीं. फूलों से सजे मार्ग पर आदि कैलाश की सुंदरता को निहारते हुए पीएम मोदी धीरे धीरे आगे बढ़ते रहे.
पीएम मोदी ने आदि कैलाश को किया प्रणाम:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने चिर परिचित अंदाज में भक्ति भाव से आदि कैलाश को प्रणाम किया. काफी देर तक वो बर्फ से ढके और सूर्य की रोशनी में चांदी से चमक रहे आदि कैलाश को भक्ति भाव से निहारते रहे. कुछ देर हाथ जोड़े मंत्र जपे. इसके बाद दोनों हाथ उठाकर हर हर महादेव का जयघोष किया.
आदि कैलाश को देखकर पीएम मोदी ने लगाया ध्यान: इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भक्ति भाव से वहां बनाए आसन पर बैठ गए. फिर पीएम मोदी ने आदि कैलाश का ध्यान लगाया. भगवान शिव में पीएम मोदी की अगाध श्रद्धा किसी से छिपी नहीं है.
उत्तर प्रदेश के वाराणसी से पीएम लोकसभा सांसद हैं. वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर का सौंदर्यीकरण उन्ही की प्रेरणा से हुआ है. उज्जैन के महाकाल मंदिर का कॉरिडोर भी पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत हुआ है.