दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM Modi Adi Kailash Yatra: पीएम मोदी ने आदि कैलाश में लगाया ध्यान, शंख और डमरू बजाकर की शिव भक्ति - पीएम मोदी आदि कैलाश यात्रा

PM Modi Shiva worship प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार 12 अक्टूबर को उत्तराखंड के मानस खंड के नाम से प्रसिद्ध कुमाऊं मंडल पहुंचे. कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ जिले में पीएम मोदी आदि कैलाश के दर्शन किए. आदि कैलाश के पास स्थित पार्वती कुंड में पीएम मोदी ने पूजा अर्चना की. पीएम मोदी ने आदि कैलाश यात्रा पर और क्या किया, पढ़िए इस खबर में. PM Modi Uttarakhand tour

PM Modi Adi Kailash Yatra
पीएम मोदी दौरा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 12, 2023, 10:58 AM IST

Updated : Oct 12, 2023, 3:49 PM IST

पीएम मोदी की आदि कैलाश यात्रा

पिथौरागढ़ (उत्तराखंड): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे पिथौरागढ़ पहुंचे. सबसे पहले पीएम मोदी प्रसिद्ध आदि कैलाश के दर्शन करने पहुंचे. पीएम के आगमन को देखते हुए मार्ग को बेहतरीन ढंग से सजाया गया था. मार्ग के दोनों ओर फूलों की मालाएं सजाई गई थीं. फूलों से सजे मार्ग पर आदि कैलाश की सुंदरता को निहारते हुए पीएम मोदी धीरे धीरे आगे बढ़ते रहे.

पीएम मोदी ने आदि कैलाश को किया प्रणाम:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने चिर परिचित अंदाज में भक्ति भाव से आदि कैलाश को प्रणाम किया. काफी देर तक वो बर्फ से ढके और सूर्य की रोशनी में चांदी से चमक रहे आदि कैलाश को भक्ति भाव से निहारते रहे. कुछ देर हाथ जोड़े मंत्र जपे. इसके बाद दोनों हाथ उठाकर हर हर महादेव का जयघोष किया.

आदि कैलाश को देखकर पीएम मोदी ने लगाया ध्यान: इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भक्ति भाव से वहां बनाए आसन पर बैठ गए. फिर पीएम मोदी ने आदि कैलाश का ध्यान लगाया. भगवान शिव में पीएम मोदी की अगाध श्रद्धा किसी से छिपी नहीं है.

उत्तर प्रदेश के वाराणसी से पीएम लोकसभा सांसद हैं. वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर का सौंदर्यीकरण उन्ही की प्रेरणा से हुआ है. उज्जैन के महाकाल मंदिर का कॉरिडोर भी पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत हुआ है.

पारंपरिक घंटी बजाते पीएम मोदी

पीएम मोदी ने पार्वती कुंड में की पूजा अर्चना:इसके बाद पीएम मोदी ने पार्वती कुंड में पूजा अर्चना की. मंदिर में प्रवेश करने से पहले पीएम थोड़ी देर तक प्रवेश द्वार पर ध्यान मग्न रहे. इसके बाद उन्होंने मंदिर के बाहर ही एक पूजा की.

पीएम मोदी को तिलक लगाते पुजारी

मंदिर में प्रवेश करते ही पुजारी ने पीएम मोदी को तिलक लगाया. पीएम मोदी ने इसके बाद पार्वती कुंड मंदिर में पूजा अर्चना की.

पार्वती कुंड मंदिर में डमरू बजाते पीएम मोदी

पीएम मोदी ने बजाया डमरू: मंदिर के अंदर पीएम मोदी डमरू बजाकर भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा की. पीएम मोदी ने पूजा की ज्योति भी फिराई. इसके बाद पीएम मोदी ने शंख बजाया. पूजा संपन्न होने पर पुजारी ने पीएम मोदी को कलावा बांधा. पीएम मोदी ने पुजारी को दक्षिणा दी.

आदि कैलाश का मनोरम दृश्य

इसके साथ ही पार्वती कुंड मंदिर में पीएम मोदी द्वारा की गई पूजा संपन्न हो गई. इसके बाद पीएम मोदी के दौरे का अगला पड़ाव गुंजी गांव है.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने किए आदि कैलाश के दर्शन, पार्वती कुंड में की आराधना, स्थानीय पोशाक पहने दिखे प्रधानमंत्री

Last Updated : Oct 12, 2023, 3:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details