रोम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि रोम में, मुझे महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर मिला जिनके आदर्शो ने दुनियाभर में लाखों लोगों को साहस और प्रेरणा दी है.
प्रधानमंत्री मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रोम आए हैं. महात्मा गांधी के प्रतिमा स्थल के पास उपस्थति भारतीयों के समूह ने प्रधानमंत्री का अभिवादन किया. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट किया कि महान बापू के आदर्श दुनियाभर में गूंज रहे हैं.
पीएमओ सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी वर्ष 2014 में पदभार संभालने के बाद से ही अपने विदेशी दौरों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते रहे हैं. मोदी ने सितंबर 2014 में वाशिंगटन डीसी में महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की और इसी वर्ष नवंबर में आस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया.
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मोदी ने अपने भाषण में कहा कि 2 अक्टूबर 1869 को पोरबंदर में सिर्फ एक व्यक्ति का ही जन्म नहीं हुआ बल्कि एक युग का जन्म हुआ. उन्होंने कहा कि उन्होंने (मोदी) अपने भाषणों में अक्सर महात्मा गांधी की शिक्षाओं को उद्धृत किया है और ऐसा न केवल भारत में लोगों को संबोधित करते हुए किया बल्कि संयुक्त राष्ट्र, अंतरराष्ट्रीय यात्राओं और वैश्विक समुदाय को संबोधित करते हुए भी किया.