मुंबई : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि राज्य सरकारों को युवाओं के लिए कौशल विकास कार्यक्रमों (Skill Development Program) का दायरा बढ़ाना होगा जिससे वे देश को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग करेंगे. महाराष्ट्र में 511 'प्रमोद महाजन ग्रामीण कौशल्य विकास केंद्रों' (Pramod Mahajan Rural Skill Development Centers) का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करने के बाद मोदी ने कहा कि राज्य सरकारों को इस तरह से कौशल विकास कार्यक्रम तैयार करने चाहिए कि वे देश के विकास में मदद करें. एक सरकारी वक्तव्य के अनुसार पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे दिवंगत प्रमोद महाजन के नाम पर इन ग्रामीण कौशल्य विकास केंद्रों की स्थापना महाराष्ट्र के 34 ग्रामीण जिलों में की जा रही है.
पीएम मोदी ने कहा, "समय की जरूरत है कि विनिर्माण क्षेत्र में ऐसे उत्पाद बनाये जाएं जिनमें कोई भी खराबी नहीं हो, सरकारों को सेवा क्षेत्र, ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था और आधुनिक प्रौद्योगिकी में भी नये कौशल पर ध्यान देने की जरूरत है." प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों ने युवाओं के कौशल विकास के बारे में कोई दृष्टिकोण पेश नहीं किया या गंभीरता नहीं दिखाई. उन्होंने कहा, "यही कारण है कि औद्योगिक क्षेत्र की मांग और प्रतिभा होने के बावजूद युवाओं को इसकी कीमत चुकानी पड़ी."