चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात के 100वें संस्करण का माध्यम से देश की जनता को संबोधित किया. इस संस्करण में पीएम मोदी ने उनलोगों को फिर से याद किया जो देश के अलग-अलग कोने में रहकर समाज की प्रगति के लिए अभियान चला रहे हैं. इन्हीं में से एक हैं हरियाणा के रहने वाले सुनील जागलान. पीएम मोदी ने सुनील का जिक्र करते हुए कहा कि, 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान की शुरुआत मैंने हरियाणा से ही की थी. सुनील जागलान जी के सेल्फी विद डॉटर अभियान ने मुझे काफी प्रभावित किया और मैंने मन की बात के एक संस्करण में इसका जिक्र भी किया. इसके बाद 'सेल्फी विद डॉटर' अभियान वैश्विक हो गया.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुनील से बात करते हुए उन्हें इस अभियान की सफलता पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि सेल्फी विद डॉटर मुझे बहुत अच्छा लगा, और इस अभियान से काफी कुछ सीखने के मिला. देखते ही देखते ये एक ग्लोबल कैंपेन में बदल गया. इस अभियान का मुद्दा सेल्फी और टेक्नोलॉजी नहीं थी, बल्कि इसमें बेटी को प्रमुखता दी गई थी. जीवन में बेटी का स्थान कितना बड़ा होता है इस अभियान से पता चला. पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे ही अनेकों प्रयासों का परिणाम है कि आज हरियाणा में जेंडर रेशियो में सुधार आया है.
पीएम मोदी ने सुनील जागलान से बात करते हुए कहा कि, सेल्फी विद डॉटर हर किसी को याद है, लेकिन आज एक बार फिर से इसकी चर्चा हो रही तो आपको कैसा लग रहा है. इसके जवाब में सुनील जागलान ने कहा कि ये हर बेटी के पिता के लिए बहुत ही बड़ी बात है.