दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मन की बात में PM मोदी ने हरियाणा के सुनील जागलान का किया जिक्र, सेल्फी विद डॉटर अभियान को बताया ग्लोबल कैंपेन - सुनील जागलान का सेल्फी विद डॉटर अभियान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का 100वां संस्करण कई मायने में खास रहा. इस संस्करण में पीएम मोदी ने एक बार फिर से उनलोगों के साथ संवाद किया, जिनके अभियान से समाज में बदलाव आया है. आज मन की मात कार्यक्रम के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के सुनील जागलान का भी जिक्र किया. आखिर सुनील जागलान कौन हैं और इनसे पीएम मोदी कैसे प्रभावित हुए जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर... (PM Modi on Sunil jaglan Selfie with daughter campaign)

PM Narendra Modi on Sunil jaglan Selfie with daughter campaign
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में सुनील जागलान के सेल्फी विद डॉटर अभियान की तारीफ की.

By

Published : Apr 30, 2023, 1:41 PM IST

मन की बात के 100वें संस्करण में सुनील जागलान से पीएम नरेंद्र मोदी ने की बात.

चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात के 100वें संस्करण का माध्यम से देश की जनता को संबोधित किया. इस संस्करण में पीएम मोदी ने उनलोगों को फिर से याद किया जो देश के अलग-अलग कोने में रहकर समाज की प्रगति के लिए अभियान चला रहे हैं. इन्हीं में से एक हैं हरियाणा के रहने वाले सुनील जागलान. पीएम मोदी ने सुनील का जिक्र करते हुए कहा कि, 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान की शुरुआत मैंने हरियाणा से ही की थी. सुनील जागलान जी के सेल्फी विद डॉटर अभियान ने मुझे काफी प्रभावित किया और मैंने मन की बात के एक संस्करण में इसका जिक्र भी किया. इसके बाद 'सेल्फी विद डॉटर' अभियान वैश्विक हो गया.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुनील से बात करते हुए उन्हें इस अभियान की सफलता पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि सेल्फी विद डॉटर मुझे बहुत अच्छा लगा, और इस अभियान से काफी कुछ सीखने के मिला. देखते ही देखते ये एक ग्लोबल कैंपेन में बदल गया. इस अभियान का मुद्दा सेल्फी और टेक्नोलॉजी नहीं थी, बल्कि इसमें बेटी को प्रमुखता दी गई थी. जीवन में बेटी का स्थान कितना बड़ा होता है इस अभियान से पता चला. पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे ही अनेकों प्रयासों का परिणाम है कि आज हरियाणा में जेंडर रेशियो में सुधार आया है.

पीएम मोदी ने सुनील जागलान से बात करते हुए कहा कि, सेल्फी विद डॉटर हर किसी को याद है, लेकिन आज एक बार फिर से इसकी चर्चा हो रही तो आपको कैसा लग रहा है. इसके जवाब में सुनील जागलान ने कहा कि ये हर बेटी के पिता के लिए बहुत ही बड़ी बात है.

कौन हैं सुनील जागलान?: हरियाणा के जींद जिले के निवासी और प्रयोग फाउंडेशन के संस्थापक सुनील जागलान ने जून 2015 में सेल्फी विद डॉटर अभियान की शुरुआत की थी. पीएम मोदी जींद में बीबीपुर गांव के पूर्व सरपंच सुनील जागलान के अभियान से इस कदर प्रभावित हुए थे कि उन्होंने इसका जिक्र मन की बात के चार एपिसोड में इसकी तारीफ की. इतना ही नहीं पीएम मोदी ने सिलिकॉन वैली में भी सुनील जागलान के सेल्फी विद डॉटर अभियान का जिक्र किया था.

क्या है डॉटर विद सेल्फी अभियान?: बता दें कि बीबीपुर पंचायत ने सेल्फी विद डॉटर अभियान से पहले लाडो के साथ डिजिटल इंडिया लॉन्च किया था. इस पंचायत में बेटियों के सम्मान में नेम प्लेट पर परिवार के मुखिया के नाम को उनकी बेटियों के नाम से बदलने के लिए एक विशेष मुहिम की शुरुआत की गई थी. सेल्फी विद डॉक्टर मुहिम में इन आठ साल में सुनील जागलान को 80 देशों से सेल्फी मिली हैं. इनमें से कई सेल्फी खेल, सिनेमा, और राजनीति जगत की दुनिया की प्रमुख हस्तियों ने साझा की हैं. दरअसल सुनील जागलान ने एक ऑनलाइन संग्रहालय भी बनाया है, इस पर इच्छुक लोग अपनी बेटियों के साथ सेल्फी पोस्ट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:Mann Ki Baat : कौन हैं लक्ष्मण राव इनामदार, जिनका जिक्र पीएम मोदी ने अपने राजनीतिक गुरु के रूप में किया

ये भी पढ़ें:'Mann Ki Baat' impact: 'मन की बात' कार्यक्रम से लोगों के व्यवहार में हुआ बदलाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details