दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'मुझे तनिक भी अहसास नहीं था कि यह हमारी आखिरी मुलाकात होगी' - national mourning india on shinzo abe

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ दिनों पहले ही वह जापान गए थे और उनसे मुलाकात की थी, लेकिन तब उन्हें तनिक भी अहसास नहीं था, कि यह हमारी आखिरी मुलाकात होगी. उन्होंने कहा कि हम दुख की इस घड़ी में अपने जापानी भाइयों और बहनों के साथ मजबूती से खड़े हैं.

pm modi shinzo abe
पीएम मोदी शिंजो आबे

By

Published : Jul 8, 2022, 4:33 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के निधन पर गहरा शोक जताया और कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन जापान और दुनिया को एक बेहतर स्थान बनाने में समर्पित कर दिया. मोदी ने आबे के प्रति गहरे सम्मान के प्रतीक के तौर पर नौ जुलाई को एक दिन का राष्ट्रीय शोक रखे जाने की भी घोषणा की.

आबे जापान के सबसे शक्तिशाली और प्रभावी नेताओं में शुमार थे. देश के पश्चिमी हिस्से में चुनाव प्रचार के एक कार्यक्रम में भाषण के दौरान शुक्रवार को उन्हें गोली मार दी गई थी. गंभीर रूप से घायल आबे को विमान से एक अस्पताल ले जाया गया. बाद में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

मोदी ने एक के बाद एक किए गए ट्वीट में कहा, 'मेरे प्रिय मित्रों में शुमार शिंजो आबे के दुखद निधन से मैं हैरान और दुखी हूं और इसे व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. वह एक शीर्ष वैश्विक राजनेता, एक उत्कृष्ट नेता और एक अद्भुत प्रशासक थे. उन्होंने जापान और विश्व को एक बेहतर स्थान बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया.' आबे 2020 में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण इस्तीफा देने से पहले, देश के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे.

गंगा आरती में पीएम मोदी के साथ शिंजो आबे

मोदी ने कहा कि आबे के साथ उनके वर्षों पुराने संबंध रहे हैं. उन्होंने कहा, 'जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था, तब से मैं उन्हें जानता था और हमारी दोस्ती मेरे प्रधानमंत्री बनने के बाद भी जारी रही. अर्थव्यवस्था और वैश्विक मामलों पर उनकी तीक्ष्ण अंतर्दृष्टि ने मुझपर गहरी छाप छोड़ी.' मोदी ने कहा कि आबे ने भारत-जापान संबंधों को विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी के स्तर पर ले जाने में अहम योगदान दिया.

पीएम मोदी के साथ शिंजो आबे

उन्होंने कहा, 'आज जापान के साथ पूरा भारत भी उनके निधन से शोक में डूब गया है. हम दुख की इस घड़ी में अपने जापानी भाइयों और बहनों के साथ मजबूती से खड़े हैं.' प्रधानमंत्री ने आबे के सम्मान में नौ जुलाई को भारत में एक दिवसीय राष्ट्रीय शोक की घोषणा की.

पीएम मोदी के साथ शिंजो आबे

मोदी ने कहा कि जापान के उनके पिछले दौरे पर उनकी मुलाकात आबे से हुई थी और इस दौरान उन्होंने कई सारे मुद्दों पर चर्चा की थी. उन्होंने कहा, 'वह हमेशा की तरह विनोद और अंतर्दृष्टि से परिपूर्ण थे. मुझे तनिक भी अंदाजा नहीं था कि यह हमारी आखिरी मुलाकात होगी. उनके परिजनों और जापान की जनता के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं.' प्रधानमंत्री ने आबे के साथ हुई अपनी आखिरी मुलाकात से संबंधित एक तस्वीर भी साझा की.

गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण करते पीएम मोदी और शिंजो आबे

इससे पहले, जब आबे को गोली मारे जाने की जानकारी सामने आई थी, तो मोदी ने एक ट्वीट कर कहा था कि वह इससे व्यथित हैं. उन्होंने आबे के जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'मेरे प्रिय मित्र शिंजो आबे पर हमले की खबर सुनकर व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके, उनके परिजनों और जापान की जनता के साथ हैं.'

ये भी पढ़ें: नहीं रहे जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे

ये भी पढे़ं : कौन थे जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे, जानें

ABOUT THE AUTHOR

...view details