नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री रैला अमोलो ओडिंगा से मुलाकात की और भारत-केन्या संबंधों को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने एक बयान में कहा कि निजी यात्रा पर भारत आए ओडिंगा ने मोदी से मुलाकात की, जिन्होंने लगभग साढ़े तीन साल बाद केन्याई नेता से मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की. बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं के बीच दशकों से मैत्रीपूर्ण संबंध हैं.
मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री रैला अमोलो ओडिंगा से मुलाकात की एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया, केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री रैला अमोलो ओडिंगा का स्वागत करते हुए खुशी हुई. मुझे भारत और केन्या में उनके साथ अपनी पहले की मुलाकातें याद हैं. उन्होंने कहा कि भारत और केन्या के बीच मजबूत द्विपक्षीय संबंध हैं और हम अपने संबंधों को और मजबूत बनाने का स्वागत करते हैं.