नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को पार्टी के उत्तर प्रदेश के सांसदों से मुलाकात (Uttar Pradesh MPs meeting) की. पीएम मोदी आज सुबह नाश्ते में लोकसभा और राज्यसभा के पार्टी सांसदों से मिले. पीएम आवास पर बैठक लगभग एक घंटे तक चली, जिसमें साक्षी महाराज, सत्यपाल सिंह, रीता बहुगुणा जोशी, राजेन्द्र अग्रवाल जैसे प्रमुख सांसद मौजूद थे. लेकिन इस दौरान बैठक में सांसद अजय मिश्रा 'टेनी' नजर नहीं है. जबकि, उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव के मद्देनजर यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है तथा सभी सांसदों को इसमें शामिल होना था.
उत्तर प्रदेश के सांसदों के साथ शुक्रवार सुबह नाश्ते पर हुई बैठक में अजय मिश्रा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सामना होने वाला था. SIT की रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद पीएम मोदी और अजय मिश्रा पहली बार आमने-सामने होने वाले थे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.
इससे पहले पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश और दक्षिण भारत के राज्यों के सांसदों से भी मुलाकात की थी, लेकिन उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के चुनाव के कारण मोदी यहां सांसदों की चुनावी क्लास ले सकते हैं.