नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भाजपा मुख्यालय में रविवार को भाजपा शासित मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे. देर शाम बैठक समाप्त हो गई. बैठक को लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि आज भाजपा के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ रचनात्मक बैठक की. हमने विकास में तेजी लाने और अपने नागरिकों के कल्याण को सुनिश्चित करने के तरीकों पर चर्चा की. उन्होंने बैठक के दौरान अपनी बहुमूल्य अंतर्दृष्टि भी साझा की.
बैठक में भाग लेने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा अन्य नेता में भाजपा मुख्यालय पहुंचे. वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा भी भाजपा मुख्यालय पहुंचे.
बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्धाटन करने के साथ ही वहां पर सेंगोल की स्थापना की थी. इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि नया संसद भवन 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं और सपनों का प्रतीक है और लोकतंत्र का यह मंदिर दुनिया को भारत के संकल्प का संदेश देता है.