पुणे :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 नवंबर को पुणे के सीरम इंस्टीटयूट ऑफ इंडिया का दौरा करेंगे. इस संस्था में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए टीका विकसित किया जा रहा है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 28 नवंबर को पुणे पहुंचेंगे.
इससे पहले 24 नवंबर को पुणे के डिविजनल कमिश्नर सौरव राव ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि हमें अभी तक आधिकारिक रूप से पीएम मोदी के यहां आने की सूचना नहीं मिली है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पीएम के सीरम इंस्टीट्यूट और जेनोवा जैव प्रौद्योगिकी का दौरा करने की उम्मीद है.
पीएम के दौरे को देखते हुए प्रशासन ने अपनी गतिविधियां शुरू कर दी हैं. इस संबंध में प्रशासन ने सोमवार, 23 नवंबर को संभागीय आयुक्त कार्यालय में एक बैठक भी आयोजित की गई थी.
बताया जा रहा है कि पीएम के साथ दौरे पर कुछ अन्य देशों के राजदूतों के भी उनके साथ आ सकते हैं.