दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM नरेंद्र मोदी द्वारा पांच अक्टूबर को लखनऊ का दौरा करने की संभावना : CM कार्यालय - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांच अक्टूबर को लखनऊ का दौरा करने की संभावना है, जहां वह इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे.

PM
PM

By

Published : Oct 3, 2021, 4:32 AM IST

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांच अक्टूबर को लखनऊ का दौरा करने की संभावना है. प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया है.

मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान का स्थलीय निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को सभी तैयारियां समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें-ऑक्ट्राय बॉर्डर आउट पोस्ट पर वाघा शैली की तर्ज पर रिट्रीट समारोह की शुरुआत

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन समेत कई अधिकारी मौजूद थे. सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री पांच अक्टूबर को नगर विकास विभाग के एक कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details