दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस में शिरकत करने के बाद दिल्ली रवाना हुए PM मोदी, सीएम और राज्यपाल ने दी विदाई - राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर

जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में चल रही डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरकत की. इसके बाद वे दिल्ली के लिए रवाना हुए. हवाई अड्डे पर राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उन्हें विदाई दी.

PM Narendra Modi
PM Narendra Modi

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 7, 2024, 5:39 PM IST

जयपुर.गुलाबी नगरी जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरकत की. उन्होंने आज इस कार्यक्रम को संबोधित किया. इसके बाद वे दिल्ली के लिए रवाना हो गए. हवाई अड्डे पर राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने उन्हें विदाई दी.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह राजभवन से सीधे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर पहुंचे और वहां चल रही डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस में शिरकत की. इसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ लंच किया. शाम को वे दिल्ली के लिए रवाना हुए. दरअसल, यह पहली बार है. जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन राजधानी जयपुर में रुके हैं. वे 5 जनवरी की शाम को जयपुर पहुंचे थे और भाजपा प्रदेश मुख्यालय पहुंचकर विधायकों और संगठन से जुड़े लोगों की बैठक ली थी. अगले दिन 6 जनवरी को उन्होंने डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस में शिरकत की. आज रविवार को भी वे कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए. उन्होंने 5 और 6 जनवरी को राजभवन में रात्रि विश्राम किया.

पढ़ें. राज्यपाल कलराज मिश्र ने की पीएम मोदी से मुलाकात, मार्बल पर मीनाकारी से बना गणेश का चित्र किया भेंट

राज्यपाल से प्रदेश के विकास पर चर्चा :आज सुबह राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी और उन्हें शॉल ओढ़ाकर उनका अभिनंदन किया था. राज्यपाल मिश्र ने उन्हें मकराना के संगमरमर पर मीनाकारी से उकेरी भगवान गणेश की तस्वीर भी भेंट की थी. इस दौरान उनके बीच प्रदेश के विकास के साथ ही संवैधानिक जागरूकता संबंधी मुद्दों पर भी चर्चा हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details