कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बंगाल में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने टीएमसी और ममता पर निशाना साधा.
प्रधानमंत्री ने कहा कि इन दिनों टीएमसी में मंथन चल रहा है. टीएमसी में कुछ समझदार लोग कह रहे हैं कि दीदी (ममता बनर्जी) ने ताव में आकर नंदीग्राम में जाने का फैसला कर तो लिया है लेकिन यह उनकी बहुत बड़ी गलती साबित हुई है.
पढ़ें- पीएम मोदी बोले- तृणमूल कांग्रेस ने सिंगूर के साथ बड़ा धोखा किया
प्रधानमंत्री ने कहा कि नंदीग्राम में दीदी (ममता बनर्जी) की हार होते देख टीएमसी के लोगों ने तय किया कि दीदी को दूसरी सीट से भी लड़ाया जाए. फिर समझदार लोगों ने दीदी से कहा कि यह उनकी दूसरी गलती होगी. कुछ लोगों ने यह भी कहा कि दीदी 2 सीटों पर हारोगी तो टीएमसी का भविष्य में चलना मुश्किल हो जाएगा.