नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज और कल (20-21 नवंबर) लखनऊ में आयोजित होने वाले पुलिस महानिदेशकों (डीजीपी) और पुलिस महानिरीक्षकों (आईजीपी) के 56वें सम्मेलन में भाग लेंगे.
तीन दिवसीय दौरे पर यूपी आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) राजधानी लखनऊ में शुक्रवार रात को तीन दिवसीय ऑल इंडिया डीजी कॉन्फ्रेंस (DG IGP Conference) कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर को बुंदेलखंड दौरे के बाद करीब रात 9:00 बजे लखनऊ एयरपोर्ट (Lucknow Airport) पहुंचे. प्रधानमंत्री 20 और 21 नवंबर को भी लखनऊ में ही रहेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) कॉन्फ्रेंस में आज यानि 20 नवंबर को सुबह करीब 9:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक उपस्थित रहेंगे. इसके बाद पुलिस अफसरों के साथ 8:00 बजे से 9:00 बजे तक रात्रिभोज में शामिल होंगे. अगले दिन 21 नवंबर को भी पीएम मोदी सुबह करीब 9:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक डीजी कॉन्फ्रेंस में रहेंगे. प्रधानमंत्री 20 नवंबर को रात्रि विश्राम राजभवन में करेंगे. वहीं, 21 नवंबर को डीजी कॉन्फ्रेंस के बाद देर शाम दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
इस दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन संयुक्त प्रारूप में होगा. राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के डीजीपी और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों तथा केंद्रीय पुलिस संगठनों के प्रमुख लखनऊ में कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होकर भाग लेंगे जबकि शेष आमंत्रित व्यक्ति 37 विभिन्न स्थानों से डिजिटल माध्यम से जुड़ेंगे.
पीएमओ ने कहा कि सम्मेलन में साइबर अपराध, डाटा प्रबंधन, आतंकवाद विरोधी चुनौतियों, वामपंथी उग्रवाद, मादक पदार्थों की तस्करी में उभरते रुझान, जेल सुधार सहित कई मुद्दों पर चर्चा होगी.