दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी बोले- हमने श्री अन्न को ग्लोबल मूवमेंट बनाने के लिए लगातार काम किया, 107 वर्षीय पद्मश्री पप्पम्मल का पैर छूकर आशीर्वाद लिया - Global Millets Conference

नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'ग्लोबल मिलेट्स (श्री अन्न) सम्मेलन' का उद्घाटन किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत में मिलेट्स को अब 'श्री अन्न' की पहचान दी गई है. अब श्री अन्न भारत के विकास माध्यम बन रहा है. उन्होंने कहा कि इस मिशन से देश के 2.5 करोड़ किसानों को फायदा मिलेगा. इस अवसर पर कोयम्बटूर जिले की 107 वर्षीय महिला जैविक किसान पद्मश्री पप्पम्मल का पैर छूकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आशीर्वाद लिया.

pm narendra modi
pm narendra modi

By

Published : Mar 18, 2023, 12:12 PM IST

Updated : Mar 18, 2023, 9:19 PM IST

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली में 'ग्लोबल मिलेट्स (श्री अन्न) सम्मेलन' का उद्घाटन कर दिया है. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल Global Goods के लिए अहम हैं बल्कि ग्लोबल गुड में भारत की बढ़ती जिम्मेदारी का भी प्रतीक है. इस अवसर पर कोयम्बटूर जिले की 107 वर्षीय महिला जैविक किसान पद्मश्री पप्पम्मल का पैर छूकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आशीर्वाद लिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब हम किसी संकल्प को आगे बढ़ाते हैं, तो उसे सिद्धि तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी उतनी ही अहम होती है. उन्होंने कहा कि भारत के प्रस्ताव और प्रयासों के बाद ही संयुक्त राष्ट्र ने इसी साल को अंतरराष्ट्रीट मिलेट्स वर्ष घोषित किया है. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि आज समूचा विश्व जब 'international millet year' मना रहा है, तो भारत इस अभियान की अगुवाई कर रहा है. ग्लोबल मिलेट्स कॉन्फ्रेंस इसी दिशा का एक जरूरी कदम है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में मिलेट्स को अब 'श्री अन्न' की पहचान दी गई है. श्री अन्न भारत में विकास का एक माध्यम बन रहा है. इसमें गांव और गरीब भी जुड़ा है. पीएम ने कहा हमने श्री अन्न को ग्लोबल मूवमेंट बनाने के लिए लगातार काम किया है. हमारे यहां 12-13 राज्यों में मिलेट्स की खेती होती है लेकिन इनमें घरेलू खपत प्रति व्यक्ति प्रति माह 2-3 किलो से ज्यादा नहीं थी, लेकिन आज ये बढ़कर 14 किलो प्रति माह हो गई है.

मोदी ने कहा इस मिशन से देश के 2.5 करोड़ किसानों को फायदा मिलेगा. जब मिलेट्स मार्केट बढ़ेगा तो किसानों की आय में वृद्धि होगी. आपको बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) ने 5 मार्च, 2021 को 2023 को अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष घोषित किया था. भारत सरकार के इस प्रस्ताव को 72 देशों का समर्थन मिला.

जैविक किसान पद्मश्री पप्पम्मल के पीएम मोदी ने छुए पैर -इस अवसर पर कोयम्बटूर जिले के मेट्टुपलयम के बगल में थेक्कमपट्टी की 107 वर्षीय वर्षीय जैविक किसान पद्मश्री पप्पम्मल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ओढ़ाई. इस पर पीएम मोदी ने हाथ जोड़ते हुए पप्पम्मल के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया.

इसका वीडियो तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई ने अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया है. तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई ने इस वीडियो को अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया है. कई लोग इसे शेयर कर रहे हैं और तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि जब जनवरी 2021 में पद्म श्री पुरस्कार की घोषणा की गई, तो पपम्मल ने ईटीवी भारत को एक दिए इंटरव्यू में कहा था कि वह इस छोटी उम्र में भी खेती कर रही हैं ताकि यह दिखाया जा सके कि खेती के लिए उम्र कोई बाधा नहीं है. साथ ही उन्होंने अनुरोध किया कि आज के युवाओं को इस कृषि में रुचि दिखानी चाहिए जो देश की रीढ़ है.

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु की किसी महिला के पैर छुए हों. इससे पहले करीब 22 साल पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने तमिलनाडु के मदुरै की चिन्ना पिल्लई को सम्मानित करते समय उनके पैर छुए थे. चिन्ना का नाम माता जीजाबाई स्त्री पुरस्कार के लिए घोषित किया गया था.

ये भी पढ़ें-International Year Of Millets : दुनिया को तरक्की-खुशहाली की राह दिखाएगी ये खरीफ फसल, फायदे भी एक से बढ़कर एक

Last Updated : Mar 18, 2023, 9:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details