नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली में 'ग्लोबल मिलेट्स (श्री अन्न) सम्मेलन' का उद्घाटन कर दिया है. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल Global Goods के लिए अहम हैं बल्कि ग्लोबल गुड में भारत की बढ़ती जिम्मेदारी का भी प्रतीक है. इस अवसर पर कोयम्बटूर जिले की 107 वर्षीय महिला जैविक किसान पद्मश्री पप्पम्मल का पैर छूकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आशीर्वाद लिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब हम किसी संकल्प को आगे बढ़ाते हैं, तो उसे सिद्धि तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी उतनी ही अहम होती है. उन्होंने कहा कि भारत के प्रस्ताव और प्रयासों के बाद ही संयुक्त राष्ट्र ने इसी साल को अंतरराष्ट्रीट मिलेट्स वर्ष घोषित किया है. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि आज समूचा विश्व जब 'international millet year' मना रहा है, तो भारत इस अभियान की अगुवाई कर रहा है. ग्लोबल मिलेट्स कॉन्फ्रेंस इसी दिशा का एक जरूरी कदम है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में मिलेट्स को अब 'श्री अन्न' की पहचान दी गई है. श्री अन्न भारत में विकास का एक माध्यम बन रहा है. इसमें गांव और गरीब भी जुड़ा है. पीएम ने कहा हमने श्री अन्न को ग्लोबल मूवमेंट बनाने के लिए लगातार काम किया है. हमारे यहां 12-13 राज्यों में मिलेट्स की खेती होती है लेकिन इनमें घरेलू खपत प्रति व्यक्ति प्रति माह 2-3 किलो से ज्यादा नहीं थी, लेकिन आज ये बढ़कर 14 किलो प्रति माह हो गई है.
मोदी ने कहा इस मिशन से देश के 2.5 करोड़ किसानों को फायदा मिलेगा. जब मिलेट्स मार्केट बढ़ेगा तो किसानों की आय में वृद्धि होगी. आपको बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) ने 5 मार्च, 2021 को 2023 को अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष घोषित किया था. भारत सरकार के इस प्रस्ताव को 72 देशों का समर्थन मिला.