दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

5जी तकनीक दूरसंचार क्षेत्र में क्रांति लाएगी: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5जी सेवाओं का शुभारंभ करते हुए कहा कि भारत की 21वीं सदी के लिए ऐतिहासिक दिन है. 5जी तकनीक दूरसंचार क्षेत्र में क्रांति लाएगी.

pm narendra modi in Indian Mobile Congress 2022 launch 5g in indiaEtv Bharat
5जी तकनीक दूरसंचार क्षेत्र में क्रांति लाएगी: पीएम मोदी

By

Published : Oct 1, 2022, 12:26 PM IST

Updated : Oct 1, 2022, 1:07 PM IST

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के प्रगति मैदान में छठी इंडिया मोबाइल कांग्रेस का उद्घाटन किया और 5जी सेवाओं की शुरुआत की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत की 21वीं सदी के लिए ऐतिहासिक दिन है. 5जी तकनीक दूरसंचार क्षेत्र में क्रांति लाएगी. उन्होंने कहा, 'मैंने देखा है कि देश के गरीब भी हमेशा नई तकनीकों को अपनाने के लिए आगे आते हैं. प्रौद्योगिकी सही मायने में लोकतांत्रिक हो गई है.

पीएम ने कहा, '2014 में शून्य मोबाइल फोन के निर्यात से लेकर अब तक, जब हम हजारों करोड़ रुपये के फोन निर्यात करते हैं. इन प्रयासों से डिवाइस की लागत पर असर पड़ा है. अब हमें कम कीमत में ज्यादा सुविधाएं मिलने लगी हैं. डिजिटल इंडिया की सफलता 4 स्तंभों पर आधारित है जिसमें डिवाइस की लागत, डिजिटल कनेक्टिविटी, डेटा लागत शामिल है. हमने उन सभी पर काम किया है.'

ये भी पढ़ें- इंटरनेट स्पीड में भारत एक पायदान और बढ़ा, पीएम मोदी ने की 5जी सेवाओं की शुरुआत

न्यू इंडिया केवल प्रौद्योगिकी का उपभोक्ता नहीं रहेगा बल्कि उस प्रौद्योगिकी के विकास और कार्यान्वयन में सक्रिय भूमिका निभाएगा. हम दुनिया में तकनीकी प्रगति का नेतृत्व करेंगे.' 5जी की लॉन्चिंग टेलीकॉम इंडस्ट्री की तरफ से 130 करोड़ भारतीयों के लिए एक तोहफा है. यह देश में नए युग की ओर एक कदम है, अनंत अवसरों की शुरुआत है.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने देश को दिया 5G सर्विस का तोहफा, इन शहरों में होगी सेवा उपलब्ध

पीएम मोदी ने कहा,' पहले 1GB डेटा की कीमत लगभग 300 रुपये थी, जो अब घटकर 10 रुपये प्रति GB हो गई है. औसतन, भारत में एक व्यक्ति प्रति माह 14GB की खपत करता है. पहले के हिसाब से देखा जाए तो इसकी लागत लगभग 4200 रुपये प्रति माह होती लेकिन ये अब 125 से 150 रुपये कीमत पर उपलब्ध है. यह सरकार के प्रयासों के कारण हुआ है. डिजिटल इंडिया ने हर नागरिक को एक जगह दी है.

यहां तक कि छोटे से छोटे रेहड़ी वाले भी यूपीआई की सुविधा का उपयोग कर रहे हैं. बिना बिचौलियों के नागरिकों तक पहुंची सरकार, लाभार्थियों तक सीधे पहुंचे लाभ. प्रौद्योगिकी और दूरसंचार में विकास के साथ, भारत उद्योग 4.0 क्रांति का नेतृत्व करेगा. लोग 'आत्मनिर्भर' बनने के विचार पर हंसे, लेकिन ऐसा हो चुका है. यह इलेक्ट्रॉनिक लागत कम कर रहा है. 2014 में, केवल 2 मोबाइल निर्माण सुविधाएं थीं, आज यह संख्या बढ़कर 200 से अधिक विनिर्माण सुविधाएं हो गई है.'

(एएनआई)

Last Updated : Oct 1, 2022, 1:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details