नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के प्रगति मैदान में छठी इंडिया मोबाइल कांग्रेस का उद्घाटन किया और 5जी सेवाओं की शुरुआत की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत की 21वीं सदी के लिए ऐतिहासिक दिन है. 5जी तकनीक दूरसंचार क्षेत्र में क्रांति लाएगी. उन्होंने कहा, 'मैंने देखा है कि देश के गरीब भी हमेशा नई तकनीकों को अपनाने के लिए आगे आते हैं. प्रौद्योगिकी सही मायने में लोकतांत्रिक हो गई है.
पीएम ने कहा, '2014 में शून्य मोबाइल फोन के निर्यात से लेकर अब तक, जब हम हजारों करोड़ रुपये के फोन निर्यात करते हैं. इन प्रयासों से डिवाइस की लागत पर असर पड़ा है. अब हमें कम कीमत में ज्यादा सुविधाएं मिलने लगी हैं. डिजिटल इंडिया की सफलता 4 स्तंभों पर आधारित है जिसमें डिवाइस की लागत, डिजिटल कनेक्टिविटी, डेटा लागत शामिल है. हमने उन सभी पर काम किया है.'
ये भी पढ़ें- इंटरनेट स्पीड में भारत एक पायदान और बढ़ा, पीएम मोदी ने की 5जी सेवाओं की शुरुआत
न्यू इंडिया केवल प्रौद्योगिकी का उपभोक्ता नहीं रहेगा बल्कि उस प्रौद्योगिकी के विकास और कार्यान्वयन में सक्रिय भूमिका निभाएगा. हम दुनिया में तकनीकी प्रगति का नेतृत्व करेंगे.' 5जी की लॉन्चिंग टेलीकॉम इंडस्ट्री की तरफ से 130 करोड़ भारतीयों के लिए एक तोहफा है. यह देश में नए युग की ओर एक कदम है, अनंत अवसरों की शुरुआत है.