दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अयोध्या में पीएम मोदी: लखनऊ होते हुए अयोध्या, बस्ती और गोरखपुर जा रहे हैं, तो पहले यह खबर पढ़ें - Ayodhya Basti Gorakhpur

अयोध्या में पीएम मोदी (PM Narendra Modi in Ayodhya) आज एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. इसके चलते अयोध्या, बस्ती और गोरखपुर जाने वाले रूट्स पर डायवर्जन (Traffic Diversion on Ayodhya Basti Gorakhpur Route) किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat ayodhya pm narendra modi ram mandir अयोध्या में पीएम मोदी pm narendra modi रेलवे स्टेशन का उद्घाटन एयरपोर्ट का उद्घाटन रूट्स पर डायवर्जऩ बस्ती और गोरखपुर पीएम मोदी की जनसभा पीएम मोदी का रोड शो Traffic Diversion Ayodhya Basti Gorakhpur

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 30, 2023, 6:28 AM IST

लखनऊ:आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयोध्या जा रहे है. यहां वो एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने के बाद रोड शो और जनसभा को संबोधित (PM Narendra Modi in Ayodhya) करेंगे. पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने आयोध्या जाने वाले कई मार्गों में ट्रैफिक डायवर्जन किया है. रोडवेज बस व ट्रक समेत भारी वाहनों का डायवर्जन 29 दिसंबर रात 12 बजे से आज कार्यक्रम समाप्ति तक लागू कर दिया गया था. जबकि छोटे वाहनों की एंट्री पर आज सुबह 6 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक रोक रहेगी.

इन मार्गों पर रहेगा डायवर्जन:

यह मार्ग रहेगा बंद:सीतापुर की तरफ से आने वाली बस , ट्रक समेत भारी वाहनो को बाराबंकी-अयोध्या की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा.

इस मार्ग से जा सकेंगे:ये सभी भारी वाहन भिठौली तिराहा, इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा, टेड़ीपुलिया चौराहा, कुर्सी रोड होते हुये बेहटा चौराहा, किसान पथ होकर सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जा सकेगा.

यह मार्ग रहेगा बंद:कानपुर की ओर से आने वाली बस और भारी वाहनो को बाराबंकी-अयोध्या की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा.

इस मार्ग से जा सकेंगे:ये सभी वाहन जुनाबगंज मोड़, मोहनलालगंज कस्बा तिराहा, गोसाईगंज कस्बा तिराहा, सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुये जा सकेंगे.

यह मार्ग रहेगा बंद: लखनऊ से बाराबंकी होकर बस्ती, संतकबीर नगर, गोरखपुर की तरफ जाने वाले वाहन अयोध्या नहीं जा सकेंगे.

इस मार्ग से जा सकेंगे:ये सभी वाहन बाराबंकी से गोंडा होते हुये आगे जा सकेंगे.

डीसीपी ट्रैफिक लखनऊ हृदयेश कुमार ने बताया कि, सामान्य ट्रैफिक के लिए किए गए डायवर्जन रूट्स पर जन-समान्य की चिकित्सकीय स्थिति में वैकल्पिक मार्ग में किसी समस्या के चलते प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स, शव वाहन, फायर सर्विस, स्कूली वाहन को ट्रैफिक पुलिस/स्थानीय पुलिस द्वारा वीआईपी कार्यक्रम के दौरान भी जाने दिया जायेगा. यदि कोई समस्या हो तो उसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर-9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है. (Traffic Diversion on Ayodhya Basti Gorakhpur Route)

ये भी पढ़ें- ऑस्कर अवार्ड विजेता पिंकी बनेगी 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' की ब्रांड एंबेसडर, अनुप्रिया पटेल ने स्मृति ईरानी को पत्र लिखा था

ABOUT THE AUTHOR

...view details