हैदराबाद:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तेलंगाना दौरे से एक दिन पहले शुक्रवार को हैदराबाद के बंजारा हिल्स, जुबली हिल्स और हाईटेक सिटी इलाकों में 'मोदी नो एंट्री' के पोस्टर दिखाई दिए. एक अंग्रेजी मीडिया ने यह रिपोर्ट दी है. पोस्टर में 'मोदी नो एंट्री', रोलबैक 5% जीएसटी ऑन हैडलूम (हथकरघा उत्पादों पर 5% जीएसटी वापस लें) लिखा है. इसे कथित तौर पर तेलंगाना चेनेथा यूथ फोर्स (Telangana Chenetha Youth Force) द्वारा लगाया गया.
तेलंगाना में उर्वरक संयंत्र राष्ट्र को करेंगे समर्पित :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 नवंबर को तेलंगाना के पेद्दापल्ली जिले के रामागुंडम में रामागुंडम फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल लिमिटेड (आरएफसीएल) के संयंत्र को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री भगवंत खुबा ने यह जानकारी दी. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि 2014 में मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद यहां से 225 किलोमीटर दूर रामागुंडम में विभिन्न कारणों से बंद हुए पांच यूरिया उत्पादन संयंत्र खोले गए हैं.