एर्नाकुलम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को केरल के ईसाई नेताओं और धर्मगुरुओं के साथ बैठक की. ईसाई धर्म गुरुओं के साथ पीएम की यह बैठक ताज विवांता होटल में हुई. बैठक में रबर की कीमतों में गिरावट और राज्य के बाहर ईसाइयों के खिलाफ हिंसा पर चर्चा हुई. यूथ कॉन्क्लेव में हिस्सा लेने के बाद प्रधानमंत्री शाम 7:40 बजे वेलिंगटन आइसलैंड स्थित ताज विवांता होटल पहुंचे. थोड़े आराम के बाद हुए धर्मगुरुओं के साथ बैठक की. धर्म गुरुओं ने पीएम मोदी को चर्च की चिंताओं से अवगत कराया. साथ ही धर्म गुरुओं ने देश भर में चर्च और ईसाइयों पर हो रहे हमलों पर भी चिंता जताई.
पढ़ें : Kerala Governor: कोच्चि हवाईअड्डे पर पीएम मोदी की अगवानी के लिए नहीं आएंगे केरल के गवर्नर
जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी ने ईसाई धर्म गुरुओं को पूरी सुरक्षा मुहैया कराने का वादा किया. साथ ही उन्होंने कहा कि समुदाय के खिलाफ हो रहे हमलों को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जायेंगे. नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि वह समुदाय की चिंता से वाकिफ हैं. बैठक बीस मिनट तक चली. बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन और डॉ. के.एस. राधाकृष्णन भी शामिल हुए. के. सुरेंद्रन ने मीडिया को बताया कि यह बैठक अनौपचारिक दी. इसमें आठ ईसाइ धर्म गुरुओं ने हिस्सा लिया.