शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से फोन पर बात कर राज्य में बरसात से हुए नुकसान की जानकारी ली. पीएम ने केंद्र की तरफ से हिमाचल को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस नुकसान को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की जरूरत पर जोर दिया. साथ ही मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से हिमाचल के लिए विशेष आर्थिक पैकेज की मांग भी की.
यहां बता दें कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की बरसात से हुए नुकसान को लेकर गृह मंत्री अमित शाह से भी बात हुई है. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने बरसात से हुई भारी तबाही पर दुख प्रकट किया और भरोसा दिलाया कि केंद्र राज्य सरकार की सभी तरह से सहायता करेगा. सीएम सुखविंदर सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी को बताया कि राज्य में बाढ़ तथा भारी वर्षा से बहुत नुकसान हुआ है. सीएम ने प्रधानमंत्री को अब तक की सारी स्थिति से अवगत करवाया. साथ ही इस प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए केंद्र सरकार से उदार सहायता का आग्रह किया.
ये भी पढ़ें-Heavy Rain in Himachal: पहाड़ों पर बरपा कुदरत का कहर, बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात, हेल्पलाइन नंबर जारी, सीएम ने कहा अगले 24 घंटे घर पर रहें
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया कि प्रदेश में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के कारण सड़क, जल व बिजली आपूर्ति को भारी नुकसान हुआ है. इस आपदा के कारण बीते कुछ समय में 17 लोगों की मौत हुई है. हिमाचल में तीन से चार हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि भारी वर्षा से समूचा प्रदेश प्रभावित हुआ है. मुख्यमंत्री ने प्रदेश में राहत व बचाव कार्य के लिए केंद्र की मदद का आभार जताया. केंद्र ने एनडीआरएफ भेजी है और आपदा में बचाव कार्य में तेजी आई है.
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि प्रदेश को इस आपदा से हुए भारी नुकसान से उबरने के लिए केंद्र सरकार से उदार सहायता की आवश्यकता है. उन्होंने प्रधानमंत्री से इस संकट की घड़ी में विशेष आर्थिक पैकेज प्रदान करने की अपील की. उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से दूरभाष पर बात की तथा प्रदेश में हुए नुकसान की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि इस संकट को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की आवश्यकता है. हिमाचल को इस नुकसान से उबरने में काफी समय लगेगा.
ये भी पढ़ें-Anurag Thakur on Himachal flood: हिमाचल के हालात पर केंद्र की नजर, अनुराग ठाकुर ने सीएम सुक्खू से की बात, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन