दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM Modi Gorakhpur Visit : पीएम नरेंद्र मोदी ने बारिश के बीच वंदे भारत ट्रेन को द‍िखाई हरी झंडी - पीएम मोदी का वाराणसी दौरा

पीएम मोदी (PM Modi Gorakhpur Visit) आज यूपी के गोरखपुर और वाराणसी के दौरे पर हैं. गोरखपुर में उन्होंने गीता प्रेस में कार्यक्रम को संबोधित किया. एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका स्वागत किया.

PM Modi Gorakhpur Visit
PM Modi Gorakhpur Visit

By

Published : Jul 7, 2023, 3:10 PM IST

Updated : Jul 7, 2023, 7:54 PM IST

गोरखपुर : पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार की दोपहर गोरखपुर पहुंचे. एयरपोर्ट पर सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका स्वागत किया. इसके बाद पीएम का काफिला गीता प्रेस के लिए रवाना हो गया. एयरपोर्ट से गीता प्रेस की दूरी करीब 10 किलोमीटर है. पीएम मोदी के काफिले ने काफी धीमी गति से साथ यह रास्ता तय किया. पीएम मोदी ने सड़क के किनारे मौजूद स्थानीय लोग और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. पीएम ने गीता प्रेस में शताब्दी वर्ष के समापन समारोह को संबोधित किया. इसके पहले सीएम योगी ने भी संबोधित किया. गीता प्रेस के कार्यक्रम के बाद पीएम रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हो गए. इस बीच झमाझम बारिश भी शुरू हो गई. बारिश के बीच ही उन्होंने स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी द‍िखाई.

गोरखपुर पहुंचे पीएम मोदी.

देश को एकजुट कर रही गीता : पीएम ने अपने संबोधन की शुरुआत श्री हरि बोलकर की. पीएम ने कहा कि गीता प्रेस के कार्यक्रम के बाद मैं गोरखपुर स्टेशन जाऊंगा. गोरखपुर स्टेशन के आधुनिकीकरण की शुरुआत होने जा रही है. मैंने सोशल मीडिया पर फोटो डाली तो लोग हैरान रह गए कि स्टेशनों का भी ऐसा विकास हो सकता है. पहले नेता चिठ्ठियां लिखा करते थे कि ट्रेन का ठहराव हमारे यहां करवा दीजिए. अब पत्र लिखकर वंदे भारत ट्रेन के ठहराव की मांग करते हैं. गीता प्रेस का कार्यालय किसी मंदिर से कम नहीं है. पीएम ने कहा कि गीता प्रेस जैसी संस्था किसी धर्म से नहीं जुड़ी है. यह भारत को एकजुट करती है. देश के अलग स्टेशनों पर गीता प्रेस की पुस्तकें देखने को मिलती हैं. गीता प्रेस एक भारत श्रेष्ठ भारत को साकार कर रहा है. गीता प्रेस शताब्दी वर्ष मना रहा है. यह केवल एक संयोग नहीं है.

गांधी जी का गीता प्रेस से था भावनात्मक जुड़ाव :पीएम ने कहा कि जहां गीता है, वहां साक्षात कृष्ण हैं, जहां कृष्ण हैं, वहां करुणा भी है, जहां गीता है वहां ज्ञान का बोध भी है, विज्ञान का शोध भी है. कहा कि गीता प्रेस का प्रकाश पूरी मानवता का मार्गदर्शन कर रहा है. हमारा सौभाग्य है कि हम सभी इस मानवीय मिशन के शताब्दी वर्ष के साक्षी बन रहे हैं. इस ऐतिहासिक अवसर पर ही हमारी सरकार ने गीता प्रेस को गांधी शांति पुरस्कार भी दिया है. गांधी जी का गीता प्रेस से भावनात्मक जुड़ाव था.

गांधी शांति पुरस्कार गीता प्रेस का सम्मान :एक समय में कल्याण पत्रिका के माध्यम से गांधी जी लेख लिखा करते थे. मुझे बताया गया कि गांधी जी ने सुझाव दिया था कि कल्याण पत्रिका में विज्ञापन न छापा जाए. इसका पालन आज भी हो रहा है. मुझे खुशी हो रही है कि आज गांधी शांति पुरस्कार गीता प्रेस को मिला है. यह गीता प्रेस का सम्मान है, इसके योगदान का सम्मान है. यहां की पुस्तकें लागत से भी कम मूल्य पर बिकती हैं. घर-घर पहुंचाई जाती हैं. आप कल्पना कर सकते हैं कि इस विद्या प्रभाव ने कितने लोगों को आध्यात्मिक तृप्ति दी होगी.

शिव महापुराण का किया विमोचन :पीएम ने कहा कि, सावन का पवित्र माह, इंद्रदेव का आशीर्वाद, शिव अवतारी गुरु गोरखनाथ की तपोस्थली, और अनेकों संतों की कर्मस्थली पर जब गीता प्रेस के माध्यम से संतों का आशीर्वाद फलीभूत होता है, तब इस तरह के सुखद अवसर का लाभ मिलता है. उन्होंने कहा कि इस बार का मेरा गोरखपुर का दौरा विकास भी, विरासत भी की नीति का एक अद्भुत उदाहरण है. मुझे सचित्र शिव महापुराण और नेपाली भाषा के शिवपुराण के विमोचन का सौभाग्य मिला है. कहा कि जोधपुर से अहमदाबाद ट्रेन को भी वह यहीं के हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. गीता प्रेस के कार्यक्रम के बाद पीएम तेज बारिश के बीच स्टेशन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.

गीता प्रेस ने समाज को समृद्ध किया :पीएम ने कहा कि कितनी ही बार संकट के बादल मंडराए हैं, ऐसे में गीता प्रेस ने दिशा दी है. गीता प्रेस जैसी संस्थाएं मानवीय मूल्यों को जीवंत करने के लिए जन्म लेती हैं. 1923 में गीता प्रेस की स्थापना से नए युग की शुरुआत हुई. गीता प्रेस ऐसा संस्थान है जिसने समाज को समृद्ध किया है. समाज में सेवा के आदर्शों को मजबूत करने के लिए राष्ट्र निर्माण की सेवा जुड़ी रही है. संतों के संकल्प कभी शून्य नहीं होते हैं. हम एक नए भारत का निर्माण करेंगे, हमें कुछ पल के लिए ही सही आपके साथ कुछ वक्त बिताने का मौका मिला, इसके लिए मैं खुद को गौरवान्वित महूसस कर रहा है.

सेठ जयदयाल गोयनका को दी श्रद्धांजलि : सेठ जयदयाल गोयनका और हनुमान प्रसाद पोद्दार को पीएम मोदी ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. कहा कि यह संस्था सिर्फ धर्म- कर्म से नहीं जुड़ी है. भारत ने जब निरंतर अपने पुनर्जागरण के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में प्रयास किया तो अलग-अलग संस्थाओं ने भारत की आत्मा को जगाने के लिए आकार लिया. उसी का परिणाम था कि 1947 आते आते भारत, मन और मानव की गुलामी की बेड़ियों को तोड़ने के लिए तैयार था. कहा कि एक ओर भारत डिजिटल टेक्नोलॉजी में रिकॉर्ड बना रहा है. साथ ही सदियों बाद काशी में विश्वनाथ धाम का विशेष स्वरूप भी दिखाई दे रहा है. आज हम वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर बना रहे हैं.

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री के आवास पर भी जाएंगे :पीएम मोदी केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के आवास पर जा सकते हैं. पीएम परिवार के सदस्यों से मुलाकात करेंगे. करीब आधे घंटे तक आवास पर उनके रुकने की संभावना है. वित्त राज्यमंत्री के घर दौरे से पीएम बड़ा राजनीतिक संदेश देना चाहते हैं. इसके बाद पीएम वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. गोरखपुर रेलवे स्टेशन के निर्माण की आधारशिला भी रखेंगे. पीएम मोदी का रेलवे स्टेशन का कार्यक्रम 3:30 बजे का था लेकिन आधे घंट की विलंब से कार्यक्रम शुरु हुआ.

गीता प्रेस भारत की आत्मा को झंकृत करता है :पीएम के संबोधन से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित किया. कहा कि गीता प्रेस भारत की आत्मा को झंकृत करता है. अभी तक गीता प्रेस में कोई पीएम नहीं आया था. आज पीएम मोदी आए हैं. गीता प्रेस सभी को गौरवान्वित करता है. गोरखपुर का बंद खाद कारखाना अब चालू है, और बढ़ी क्षमता से काम कर रहा है. रामगढ़ ताल शानदार सरोवर के रूप में अपनी पहचान बना रहा है. पहले यह गुंडों का अड्डा हुआ करता था. गोरखपुर से अब कई फ्लाइटें हैं. ऐसे महानायक का वंदन अभिनंदन, भारत का सिर पूरी दुनिया में पीएम ने ऊंचा किया है. सीएम के संबोधन के बाद गीता प्रेस पर आधारिक डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई.

यह भी पढ़ें :वाराणसी में पीएम मोदी आज देंगे 12100 करोड़ की सौगात, चुनाव अभियान का करेंगे शुभारंभ

Last Updated : Jul 7, 2023, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details