गोरखपुर : पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार की दोपहर गोरखपुर पहुंचे. एयरपोर्ट पर सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका स्वागत किया. इसके बाद पीएम का काफिला गीता प्रेस के लिए रवाना हो गया. एयरपोर्ट से गीता प्रेस की दूरी करीब 10 किलोमीटर है. पीएम मोदी के काफिले ने काफी धीमी गति से साथ यह रास्ता तय किया. पीएम मोदी ने सड़क के किनारे मौजूद स्थानीय लोग और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. पीएम ने गीता प्रेस में शताब्दी वर्ष के समापन समारोह को संबोधित किया. इसके पहले सीएम योगी ने भी संबोधित किया. गीता प्रेस के कार्यक्रम के बाद पीएम रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हो गए. इस बीच झमाझम बारिश भी शुरू हो गई. बारिश के बीच ही उन्होंने स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.
देश को एकजुट कर रही गीता : पीएम ने अपने संबोधन की शुरुआत श्री हरि बोलकर की. पीएम ने कहा कि गीता प्रेस के कार्यक्रम के बाद मैं गोरखपुर स्टेशन जाऊंगा. गोरखपुर स्टेशन के आधुनिकीकरण की शुरुआत होने जा रही है. मैंने सोशल मीडिया पर फोटो डाली तो लोग हैरान रह गए कि स्टेशनों का भी ऐसा विकास हो सकता है. पहले नेता चिठ्ठियां लिखा करते थे कि ट्रेन का ठहराव हमारे यहां करवा दीजिए. अब पत्र लिखकर वंदे भारत ट्रेन के ठहराव की मांग करते हैं. गीता प्रेस का कार्यालय किसी मंदिर से कम नहीं है. पीएम ने कहा कि गीता प्रेस जैसी संस्था किसी धर्म से नहीं जुड़ी है. यह भारत को एकजुट करती है. देश के अलग स्टेशनों पर गीता प्रेस की पुस्तकें देखने को मिलती हैं. गीता प्रेस एक भारत श्रेष्ठ भारत को साकार कर रहा है. गीता प्रेस शताब्दी वर्ष मना रहा है. यह केवल एक संयोग नहीं है.
गांधी जी का गीता प्रेस से था भावनात्मक जुड़ाव :पीएम ने कहा कि जहां गीता है, वहां साक्षात कृष्ण हैं, जहां कृष्ण हैं, वहां करुणा भी है, जहां गीता है वहां ज्ञान का बोध भी है, विज्ञान का शोध भी है. कहा कि गीता प्रेस का प्रकाश पूरी मानवता का मार्गदर्शन कर रहा है. हमारा सौभाग्य है कि हम सभी इस मानवीय मिशन के शताब्दी वर्ष के साक्षी बन रहे हैं. इस ऐतिहासिक अवसर पर ही हमारी सरकार ने गीता प्रेस को गांधी शांति पुरस्कार भी दिया है. गांधी जी का गीता प्रेस से भावनात्मक जुड़ाव था.
गांधी शांति पुरस्कार गीता प्रेस का सम्मान :एक समय में कल्याण पत्रिका के माध्यम से गांधी जी लेख लिखा करते थे. मुझे बताया गया कि गांधी जी ने सुझाव दिया था कि कल्याण पत्रिका में विज्ञापन न छापा जाए. इसका पालन आज भी हो रहा है. मुझे खुशी हो रही है कि आज गांधी शांति पुरस्कार गीता प्रेस को मिला है. यह गीता प्रेस का सम्मान है, इसके योगदान का सम्मान है. यहां की पुस्तकें लागत से भी कम मूल्य पर बिकती हैं. घर-घर पहुंचाई जाती हैं. आप कल्पना कर सकते हैं कि इस विद्या प्रभाव ने कितने लोगों को आध्यात्मिक तृप्ति दी होगी.
शिव महापुराण का किया विमोचन :पीएम ने कहा कि, सावन का पवित्र माह, इंद्रदेव का आशीर्वाद, शिव अवतारी गुरु गोरखनाथ की तपोस्थली, और अनेकों संतों की कर्मस्थली पर जब गीता प्रेस के माध्यम से संतों का आशीर्वाद फलीभूत होता है, तब इस तरह के सुखद अवसर का लाभ मिलता है. उन्होंने कहा कि इस बार का मेरा गोरखपुर का दौरा विकास भी, विरासत भी की नीति का एक अद्भुत उदाहरण है. मुझे सचित्र शिव महापुराण और नेपाली भाषा के शिवपुराण के विमोचन का सौभाग्य मिला है. कहा कि जोधपुर से अहमदाबाद ट्रेन को भी वह यहीं के हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. गीता प्रेस के कार्यक्रम के बाद पीएम तेज बारिश के बीच स्टेशन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.