बिलासपुर: बीजेपी की परिवर्तन महासंकल्प रैली में पहुंचने पर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया. उन्होंने मंच पर पहुंचने से पहले बीजेपी की परिवर्तन यात्रा की रथ पर सवार होकर एक रोड शो किया. खुली गाड़ी में पीएम मोदी सभा स्थल पर घूमे और लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. इस मौके पर पीएम मोदी के साथ बिलासपुर के बीजेपी सांसद अरुण साव मौजूद रहे. पीएम मोदी ने लोगों को हाथ दिखाकर यहां पहुंचने पर उनका स्वागत किया. सभा स्थल पर मौजूद सभी लोगों ने मोबाइल का टॉर्च जलाकर पीएम मोदी का स्वागत किया. महिला आरक्षण बिल के पास होने पर ज्यादा से ज्यादा महिलाएं बिलासपुर में पहुंची.मंच पर पीएम का गजमाला से स्वागत किया गया. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर चुन चुनकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कांग्रेस की बघेल सरकार पर छत्तीसगढ़ में भय और भ्रष्टाचार बढ़ाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ईमानदारी से काम कर रही है. पीएम ने दावा किया कि हमने कभी छत्तीसगढ़ के साथ भेदभाव नहीं किया. छत्तीसगढ़ के विकास का काम किया है. इस बात की तारीफ यहां के डिप्टी सीएम ने खुद की है. अब कांग्रेस के नेता उनको निशाना बना रहे हैं.
छत्तीसगढ़ी भाषा में पीएम ने किया जनता का स्वागत: पीएम मोदी ने भारत माता की जय और छत्तीसगढ़ी भाषा में जनता का स्वागत किया. पीएम मोदी ने कहा कि" बिलासपुर का आह्वान है. छत्तीसगढ़ का ऐलान है. छत्तीसगढ़ में परिवर्तन तय हो गया है. ये जो उत्साह यहां दिख रहा है. यह परिवर्तन का उदघोष है. कांग्रेस सरकार के अत्याचारों से त्रस्त छत्तीसगढ़ की जनता कह रही है. औउ नई सहिबो बदल के रहिबो.मैं बिलासपुर में बहुत बार आया हूं. संगठन का काम करता था तब भी मैं यहां आया हूं. जब गुजरात का सीएम था तब भी आया था. ऐसा उमंग और उत्साह पहले कभी नहीं देखा. ऐसा उत्साह भूतो न भविष्यति. मैं जीप से अंदर आया और उत्साह का अनुभव कर पाया. साथियों मैं कल्पना कर सकता हूं की परिवर्तन यात्रा ने कमाल किया है. "
"छत्तीसगढ़ में आतंक और भ्रष्टाचार का राज": पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकार पर छत्तीसगढ़ में आतंक और भ्रष्टाचार बढ़ाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि" आज छत्तीसगढ़ आतंक और भष्टाचार और कुशासन से त्रस्त है. रोजगार के नाम पर सिर्फ घोटाले ही घोटाले हैं. हर योजना में भ्रष्टाचार है. इसलिए छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को हटाने और बीजेपी को लाने के लिए आप लोग पूरी तरह तैयार हैं."
"गरीबों के साथ कांग्रेस ने किया अन्याय": पीएम मोदी ने कांग्रेस पर गरीबों के साथ अन्याय का आरोप लगाया है. पीएम ने कहा कि" गरीबों के साथ जितना अन्याय कांग्रेस ने किया है. उतना किसी ने नहीं किया. गरीब के इस बेटे ने यह तय किया कि हम अपने गरीब भाई बहन को संकट के दौर में अन्न देने का फैसला लिया. हमने गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू की. कोई परिवार ऐसा न हो जिसका घर का चूल्हा जलना न रुके. इसके लिए पीएम मोदी ने अन्न का भंडार खोल दिया और गरीबों को अन्न दिया. यह आज भी चल रहा है. लेकिन छत्तीसगढ़ की सरकार ने गरीब के पेट में जाने वाल अन्न, गरीब का चूल्हा नहीं जलने से रोकने का काम किया. इस काम में भी यहां की कांग्रेस सरकार ने घोटाला कर दिया. यहां की जनता पूछ रही है कांग्रेस सरकार से कि हमारे हक का राशन कहां गया. जो लोग राशन में घोटाला करे वह वापस आना चाहिए. क्या इन्हें दोबारा मौका मिला तो यह फिर घोटाला करेंगे. मैं दिल्ली में बैठा हूं तो कांग्रेस सरकार डरती है. अगर दोबारा इन्हें मौका मिला तो यह छत्तीसगढ़ में इतने घोटाले करेंगे की इन्हें कोई रोक नहीं पाएगा. यहां की सरकार ने शराब घोटाला किया. ये लोग तो ऐसे हैं कि गोबर को भी नहीं छोड़ा. इसमें भी घोटाला किया. गौ माता को भी नहीं छोड़ा. यहां की सरकार ने शराब घोटाला किया. ये लोग तो ऐसे हैं कि गोबर को भी नहीं छोड़ा. इसमें भी घोटाला किया. गौ माता को भी नहीं छोड़ा "