दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM मोदी ने रोजगार मेले में 70,126 नियुक्ति पत्र बांटे, कहा- भ्रष्टाचार पिछली सरकारों की पहचान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह रोजगार मेले में सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त सदस्यों को लगभग 70,126 नियुक्ति पत्र वितरित किए. इससे पहले 16 मई 2023 को पीएम मोदी ने 71 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र बांटे थे.

pm narendra modi
पीएम नरेंद्र मोदी

By

Published : Jun 13, 2023, 7:50 AM IST

Updated : Jun 13, 2023, 11:33 AM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सरकारी विभागों और संगठनों में भर्ती हुए नवनियुक्त सदस्यों को लगभग 70,126 नियुक्ति पत्र वितरित किए. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने इन भर्ती हुए नवनियुक्त सदस्यों को संबोधित भी किया. पीएम मोदी ने कहा कि सरकारी भूमिकाओं में कदम रखने वालों के लिए यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण अवधि है क्योंकि 'आजादी का अमृत काल' शुरू हो गया है, जहां नए नियुक्त व्यक्ति अगले 25 वर्षों में भारत को एक विकसित देश बनाने का लक्ष्य लेकर चलेंगे.

पीएम मोदी ने 'रोजगार मेले' के दौरान नई नियुक्तियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत में एक निर्णायक सरकार और राजनीतिक स्थिरता है. राजनीतिक भ्रष्टाचार, सरकारी योजनाओं में विसंगतियां और सार्वजनिक धन का दुरुपयोग पिछली सरकारों के पर्याय थे. पीएम ने कहा कि आज कुछ राजनीतिक दल नौकरियों के लिए 'रेट-कार्ड' तैयार करते हैं. एक तरफ वंशवादी पार्टियां हैं. वहीं, दूसरी तरफ भारत के युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में काम कर रही हमारी सरकार है. हम आपके सपनों और आकांक्षाओं के लिए काम कर रहे हैं.

रोजगार मेले का आयोजन देश भर में 43 स्थानों पर किया गया. इस पहल का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार के सभी विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों/केंद्रशासित प्रदेशों में भी नियुक्तियां की जा रही हैं. देश भर से चुनी गई नई भर्तियां वित्तीय सेवा विभाग, डाक विभाग, स्कूली शिक्षा विभाग, उच्चतर शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विभाग, रेल मंत्रालय, लेखा परीक्षा एवं लेखा विभाग तथा गृह मंत्रालय आदि सहित विभिन्न विभागों में सरकार में शामिल होंगी.

रोजगार मेला, रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है. रोजगार मेले से, आगे के रोजगार सृजन में एक उत्प्रेरक की भूमिका निभाने और युवाओं को उनके सशक्तिकरण तथा राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करने की उम्मीद की जाती है.

नई शामिल की गई भर्तियों को आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर एक ऑनलाइन मॉड्यूल कर्मयोगी प्रारंभ के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का भी एक अवसर प्राप्त हो रहा है, जहां 400 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम ‘कहीं भी किसी भी डिवाइस' सीखने के प्रारूप के लिए उपलब्ध कराए गए हैं.

ये भी पढ़ें-

इससे पहले पीएम मोदी ने 16 मई 2023 को भी 71,000 लोगों को अपॉइंटमेंट लेटर दिया था. बीते वर्ष जून में प्रधानमंत्री ने एलान किया था कि अगले डेढ़ सालों में 10 लाख लोगों को मिशन मोड में सरकारी नौकरी दी जाएगी. प्रधानमंत्री ने जून 2022 में सभी सरकारी मंत्रालयों और विभागों में खुद खाली पदों की समीक्षा की थी जिसके बाद भर्ती करने का फैसला लिया गया था.
(एजेंसियां)

Last Updated : Jun 13, 2023, 11:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details