नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सरकारी विभागों और संगठनों में भर्ती हुए नवनियुक्त सदस्यों को लगभग 70,126 नियुक्ति पत्र वितरित किए. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने इन भर्ती हुए नवनियुक्त सदस्यों को संबोधित भी किया. पीएम मोदी ने कहा कि सरकारी भूमिकाओं में कदम रखने वालों के लिए यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण अवधि है क्योंकि 'आजादी का अमृत काल' शुरू हो गया है, जहां नए नियुक्त व्यक्ति अगले 25 वर्षों में भारत को एक विकसित देश बनाने का लक्ष्य लेकर चलेंगे.
पीएम मोदी ने 'रोजगार मेले' के दौरान नई नियुक्तियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत में एक निर्णायक सरकार और राजनीतिक स्थिरता है. राजनीतिक भ्रष्टाचार, सरकारी योजनाओं में विसंगतियां और सार्वजनिक धन का दुरुपयोग पिछली सरकारों के पर्याय थे. पीएम ने कहा कि आज कुछ राजनीतिक दल नौकरियों के लिए 'रेट-कार्ड' तैयार करते हैं. एक तरफ वंशवादी पार्टियां हैं. वहीं, दूसरी तरफ भारत के युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में काम कर रही हमारी सरकार है. हम आपके सपनों और आकांक्षाओं के लिए काम कर रहे हैं.
रोजगार मेले का आयोजन देश भर में 43 स्थानों पर किया गया. इस पहल का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार के सभी विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों/केंद्रशासित प्रदेशों में भी नियुक्तियां की जा रही हैं. देश भर से चुनी गई नई भर्तियां वित्तीय सेवा विभाग, डाक विभाग, स्कूली शिक्षा विभाग, उच्चतर शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विभाग, रेल मंत्रालय, लेखा परीक्षा एवं लेखा विभाग तथा गृह मंत्रालय आदि सहित विभिन्न विभागों में सरकार में शामिल होंगी.