नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जानेमाने ओड़िया अभिनेता मिहिर दास के निधन पर शोक (Naveen Patnaik condoled the death of the actor Mihir Das) जताया. उन्होंने कहा कि मिहिर दास ने अपने लंबे फिल्मी जीवन में रचनात्मक प्रदर्शन से लोगों के दिलों में जगह बनाई. गौरतलब है कि मिहिर दास का निधन (Veteran Odia actor Mihir Das died) कटक के एक अस्पताल में हुआ.
प्रधानमंत्री मोदी ट्वीट कर ओलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिहिर दास को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्वीट किया कि ओड़िया के जानेमाने अभिनेता श्री मिहिर दास जी के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं. उन्होंने अपने लंबे फिल्मी करियर में रचनात्मक प्रदर्शन से लोगों के दिल जीते. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ओम शांति.
इसके अलावा ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल, उनके आंध्र प्रदेश के समकक्ष बी. बी. हरिचंदन, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, ओपीसीसी अध्यक्ष निरंजन पटनायक, भाजपा के राज्य प्रमुख समीर मोहंती और विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने लोकप्रिय अभिनेता के निधन पर शोक व्यक्त किया. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पंडा ने ट्वीट किया कि मैं यह खबर सुनकर बहुत ही निराश हूं. यह एक युग का अंत है. मिहिर दास ओडिशा के घर-घर में (गूंजने वाला) नाम था और वह अपने तीक्ष्ण अभिनय कौशल के लिए जाने जाते थे. मैं शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.
बता दें कि ओडिया के दिग्गज अभिनेता मिहिर दास का मंगलवार को कटक के एक अस्पताल में निधन (Mihir Das died at a hospital in Cuttack) हो गया. उनके परिवार ने यह जानकारी दी. वह 63 वर्ष के थे. दास कई वर्षों से गुर्दे की बीमारी से पीड़ित (actor was suffering from renal ailments) थे, और उन्हें पिछले साल नौ दिसंबर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वे वेंटिलेटर के सहारे थे.