PM Modi In Bilaspur: 30 सितंबर को पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा, बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के समापन में होंगे शामिल - पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा
PM Modi In Bilaspur बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के समापन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 सितंबर को बिलासपुर आ रहे हैं. जिसकी तैयारी अंतिम चरणों में है. पीएम मोदी के दौरे और कार्यक्रम को लेकर बीजेपी ने बड़ी तैयारी की है.बीजेपी नेताओं का दावा है कि पीएम मोदी की सभा में एक लाख लोग जुटेंगे.BJP Parivartan Yatra in Bilaspur
बिलासपुर : 30 सितंबर को बीजेपी की परिवर्तन यात्रा का समापन बिलासपुर में होना है.जिसके लिए तैयारियां जोरों पर है.इस समापन कार्यक्रम में पीएम मोदी भी हिस्सा लेंगे.आपको बता दें कि बीजेपी ने प्रदेश में दो परिवर्तन यात्राएं निकाली हैं.जो प्रदेश की 87 विधानसभाओं से होते हुए 30 सितंबर को बिलासपुर में आकर मिलेगी. दोनों ही परिवर्तन यात्राओं का समापन बिलासपुर में होगा.जहां मुख्य अतिथि पीएम नरेंद्र मोदी होंगे.
बिलासपुर साइंस कॉलेज के मैदान में हो रही तैयारी : बिलासपुर के साइंस कॉलेज मैदान में एक विशाल जनसभा का आयोजन बीजेपी करने जा रही है.जिसके लिए तैयारियां शुरु हो चुकी है. साइंस कॉलेज मैदान में करीब एक लाख लोगों के जुटने की संभावना है.जिसके लिए एक सप्ताह पहले से ही डोम बनाने का काम शुरु हो चुका है. मौजूदा समय में डोम के साथ टेंट, कुर्सियां और दूसरी व्यवस्थाएं की जा रही हैं. जो अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है.
पीएम मोदी के स्वागत के लिए बिलासपुर तैयार:बीजेपी की परिवर्तन यात्रा केसमापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं. मोदी की सभा को सफल बनाने के लिए बीजेपी ने जोर-शोर से तैयारी की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने इस दौरे में बीजेपी कार्यकर्ताओं के अंदर जोश भरेंगे. इसलिए संभाग के सभी बीजेपी नेताओं को भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
एक लाख लोगों को इकट्ठा करने की तैयारी : बीजेपी कीपरिवर्तन यात्रा के समापन पर आमसभा में लगभग 1 लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके लिए साइंस कॉलेज मैदान में तीन बड़े-बड़े डोम तैयार किए गए हैं. जिनमें 50 हजार कुर्सियां लगाई जा रही है. एक विशाल मंच तैयार किया जा रहा है. जो 36 फीट लंबा, 72 फीट चौड़ा और 8 फीट ऊंचा होगा.डोम को बीजेपी के झंडों से सजाया जा रहा है. पार्किंग व्यवस्था अलग-अलग जगह पर की गई है.इसी के साथ खाने पीने का भी इंतजाम किया जा रहा है.