रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले लगातार भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व का दौरा लगातार हो रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ आने वाले हैं. 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर पहुचेंगे. जिसकी तैयारियों को लेकर छत्तीसगढ़ भाजपा जुट गई हैं.
प्रधानमंत्री के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में छत्तीसगढ़ के भाजपा प्रभारी ओम माथुर समेत प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह सहित सभी भाजपा नेता और विधायक मौजूद रहे.
बैठक के बाद पूर्व सीएम रमन सिंह ने मीडिया से चर्चा की और पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे और कार्यक्रम की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. युद्धस्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में कार्यकर्ताओं को ऊर्जा मिलेगी.