दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी के भाई की कार मैसूर में दुर्घटनाग्रस्त, बेटा-बहू और पोता भी थे साथ - karnataka crime news

कर्नाटक के मैसूर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी की कार दुर्घटना की खबर मिली है. कार में चालक के अलावा प्रह्लाद मोदी के साथ उनका एक बेटा-बहू और एक पोता भी साथ थे. हादसे में प्रह्लाद मोदी, बहू और पोते को गंभीर चोटें आई हैं. डॉक्टर ने बताया कि सभी लोगों का इलाज चल रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 27, 2022, 3:17 PM IST

Updated : Dec 27, 2022, 5:55 PM IST

मैसूर : कर्नाटक के मैसूर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए. ये दुर्घटना मैसूर तालुक के कड़ाकोला के पास हुई, जब प्रह्लाद मोदी (70) अपनी कार से बेंगलुरू से बांदीपुर की ओर जा रहे थे. मर्सिडीज बेंज कार में सवार प्रह्लाद मोदी का बेटा मेहुल प्रह्लाद मोदी (40), बहू जिंदल मोदी (35) और पोता मेनत मेहुल मोदी (06) भी उनके साथ थे. इस हादसे में प्रह्लाद मोदी के चेहरे, उनकी बहू के सिर और पोते के पैर में गंभीर चोटें आईं हैं, जबकि बेटा और ड्राइवर सत्यनारायण को मामूली चोट लगी है. मामले की जानकारी मिलते ही मैसूर एसपी सीमा लटकर ने मौके का दौरा किया और घायलों को तुरंत मैसूर के जेएसएस अस्पताल में भर्ती कराया. उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय को भी इसकी जानकारी दे दी है.

पीएम मोदी के भाई की कार मैसूर में दुर्घटनाग्रस्त

एयरबैग ने बचाई जान: प्रह्लाद मोदी का परिवार मर्सिडीज बेंज कार में बेंगलुरु से मैसूर होते हुए बांदीपुर जे रहे थे. इसी दौरान कार सड़क के डिवाइडर से कार जा टकराई, जिससे कार के एक तरफ का हिस्सा पूरी तरह से नष्ट हो गया है. गनीमत रही कि कार के अंदर लगे एयरबैग के खुलते ही सभी लोगों की जान बच गई. मैसूर जिला पुलिस अधीक्षक सीमा और वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और इसका निरीक्षण कियाय मैसूर साउथ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है.

जेएसएस के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मधु ने बताया कि प्रधानमंत्री के भाई प्रह्लाद मोदी समेत सभी घायलों को दोपहर 1.30 बजे उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हादसे में कुल पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रह्लाद मोदी के पोते के सिर के बाईं ओर चोट लगी थी. सभी के हर तरह के टेस्ट किए गए हैं. सभी सुरक्षित हैं.

गौरतलब है कि प्रह्लाद मोदी गुजरात फेयरप्राइस शॉप्स एन्ड कैरोसीन लाइसेंस होल्डर एसोसिएशन के प्रमुख हैं. हाल ही में मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने आए प्रह्लाद मोदी ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा था कि गुजरात में मुफ्त वाले आते हैं और चले जाते हैं. उन लोगों को गुजरात की जनता ने बताया है कि गुजरात देने वाला है, लेने वाला नहीं. इसी कारण गुजरात में जो रिजल्ट आया है, आप और मैं देख रहे हैं.

उन्होंने कहा था कि साल 2024 में भी सत्ता भारतीय जनता पार्टी की ही रहेगी और हमारे मुखिया नरेंद्र भाई ही रहेंगे. पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में गुजरात का मॉडल रहेगा तो उन्होंने कहा कि यह तो भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी ही बता पाएंगे, हम तो सामान्य आदमी हैं. मेरी सोच है कि गुजरात में जो सत्ता है, उसको लेकर गुजरात के लोग सोचकर मतदान करते हैं. गुजरात के मुद्दे अलग हैं और मध्यप्रदेश के मुद्दे अलग हैं. मध्यप्रदेश में किस सोच से मतदान होता है, यह तो आप लोग जान सकते हैं या मीडिया जान सकता है.

Last Updated : Dec 27, 2022, 5:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details