दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

73th birthday PM Narendra Modi : पीएम मोदी ने जिन योजनाओं की शुरुआत की, उनमें से सबसे अधिक चर्चा इनकी होती है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 73वां जन्मदिन है. आइए जानते हैं मोदी ने पीएम पद पर रहते हुए किन-किन योजनाओं की शुरुआत की, जिनकी सबसे अधिक चर्चा की जाती है.

PM Modi
पीएम मोदी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 17, 2023, 1:10 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में पीएम पद की शपथ ली थी. तब से लेकर आजतक पीएम ने जिन योजनाओं की शुरुआत की है, हम उनमें से कुछ योजनाओं के बारे में आपको जानकारी दे रहे हैं. सरकार के मंत्री भी इन योजनाओं की बार-बार चर्चा करते हैं.

पीएम जनधन योजना -15 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार लाल किले से तिरंगा फहराया था. उसके बाद देश के नाम संबोधन के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री जनधन योजना की घोषणा की थी. इस योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों तक बैंकिंग सेवाओं को पहुंचाना था. पीएमजेडीवाई के तहत अब तक 50 करोड़ से ज्यादा बैंक खाता खुलवाए जा चुके हैं. इनमें से 56 फीसदी महिलाओं के खाते खुलवाए गए हैं. 67 फीसदी तक इसका लाभ ग्रामीण लोगों को मिला है. इनमें से 33 करोड़ से ज्यादा बैंकधारकों को रुपे कार्ड जारी किए जा चुके हैं.

स्वच्छ भारत मिशन - इस योजना की शुरुआत 2014, अक्टूबर को की गई थी. इसका मुख्य उद्देश्य स्वच्छता को बढ़ावा देना था. इसके तहत ओडीएफ को बढ़ावा दिया गया. जगह-जगह पर फैले कचरे को साफ करने को लेकर भी कई बार अभियान चलाया जा चुका है. सरकार के अनुसार अब तक एक लाख गांवों को खुले शौच से मुक्ति मिल चुकी है.

सुकन्या समृद्धि योजना - जनवरी 2015 में पीएम मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कैंपेन के तहत सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की थी. इसके तहत आप अपने परिवार की दो बेटियों के नाम पर हरेक साल अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा करवा सकते हैं. अगर आपने एक बार खाता खुलवा लिया है, तो प्रत्येक साल कम के कम 500 रुपये जमा करवाना अनिवार्य है. अधिकतम 15 साल तक इस योजना के तहत पैसा जमा करवा सकते हैं. खाता खुलवाने की अधिकतम आयु 10 साल है. लड़कियों को पढ़ाई के समय पैसे की कमी न हो, इस उद्देश्य से सुकन्या योजना की शुरुआत की गई थी. खाता किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में खुलवाए जा सकते हैं.

पीएम आवास योजना- इस योजना की शुरुआत 2015 में की गई थी. इसके तहत गरीब परिवारों को घर बनाने के लिए आर्थिक मदद दी जाती है. अगर आप होम लोन लेना चाहते हैं, तो भी आपको कम ब्याज पर राशि प्रदान की जाती है. अब तक 1.18 करोड़ शहरी आवास और 2.94 करोड़ ग्रामीण आवास आवंटित किए जा चुके हैं.

पीएम मुद्रा लोन योजना - इसकी शुरुआत अप्रैल 2015 में की गई थी. इसके तहत 50 हजार रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक का लोन प्रदान किया जाता है. आप चाहें तो छोटी दुकान की शुरुआत करने के लिए छोटे लोन ले सकते हैं. आप यदि अपना बिजनेस का विस्तार करना चाहते हैं, तो भी इसके तहत लोन प्राप्त कर सकते हैं. इसमें शिशु लोन, किशोर लोन और तरुण लोन उपलब्ध हैं.

उज्जवला योजना - ग्रामीण और वंचित परिवारों तक गैस सिलेंडर की पहुंच सुनिश्चित हो सके, इसके लिए सरकार ने उज्जवला योजना की शुरुआत मार्च 2016 में की थी. 9.58 करोड़ कनेक्शन अभी तक दिए जा चुके हैं. पीएम मोदी इस योजना का बार-बार जिक्र करते हैं और यह बताते हैं कि इस योजना ने ग्रामीण महिलाओं को धुएं से छुटकारा दिया है.

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना- इसकी शुरुआत 2017 में की गई थी. इसका मुख्य उद्देश्य बिजली उपलब्ध करवाना है. इसमें कभी बीमारू समझे जाने वाले राज्यों को प्राथमिकता दी गई है. जैसे- बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड, यूपी, जम्मू कश्मीर और पूर्वोत्तर राज्य. 500 रुपये के शुल्क पर बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवाई जाती है.

आयुष्मान भारत - यह स्वास्थ्य बीमा योजना है. इसकी शुरुआत 2018 में की गई थी. इसके तहत गरीब परिवारों को पांच लाख रुपये तक का अधिकतम बीमा प्रदान किया जाता है. इस योजना का लाभ बीपीएल कार्ड धारक ही प्राप्त कर सकते हैं. सरकार का लक्ष्य सभी 10 करोड़ गरीब परिवारों को इसके तहत लाना है.

हर घर नल योजना- इस योजना की शुरुआत 2019 में की गई थी. इसका उद्देश्य प्रत्येक घर तक स्वच्छ जल को उपलब्ध करवाना है. सरकार के अनुसार अब तक 13 करोड़ परिवारों तक योजना को ले जाया जा चुका है.

पीएम किसान सम्मान निधि- इस योजना के तहत किसानों को हरेक साल छह हजार रुपये उनके खाते में दिए जाते हैं. इसकी शुरुआत 2019 में की गई थी. पैसे दो-दो हजार की किस्त में तीन बार प्रदान किए जाते हैं. वैसे किसान जिनके पास दो हेक्टेयर जमीन है, वही इस योजना के हकदार हैं.

ये भी पढ़ें : PM Narendra Modi 73th Birthday : पीएम मोदी आज मना रहे अपना जन्मदिन, जानें उनके 72 सालों का सफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details