प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चित्तौड़गढ़.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को चित्तौड़गढ़ के सांवलिया जी मंडफिया में आयोजित जनसभा को संबोधित किए. इस दौरान पीएम ने राज्य की गहलोत सरकार और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि मेवाड़ की पहचान आतिथ्य सत्कार, लोक संगीत, संस्कृति, शौर्य और यहां की विरासत पर गर्व करने की है, लेकिन बीते पांच सालों में कांग्रेस की सरकार ने राजस्थान को पूरी तरह से तबाह करने का काम किया है. यहां तेजी से अराजकता फैली है. जनता खौफ के साए में जीने को मजबूर है.
पीएम ने कहा कि कांग्रेस के नेता अपने बेटों को सेट करने के लिए दूसरों के बेटों की फिक्र नहीं करते हैं, क्योंकि उन्हें केवल व केवल अपनों से मतलब है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में राजस्थान में लूट तंत्र प्रभावी है. हर जगह लूट और भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है, लेकिन अब राज्य की जनता भी इनकी मंशा को भलीभांति समझ चुकी है. ऐसे में इस बार चुनाव में यहां की जनता इनकी विदाई के लिए वोट करेगी.
सीएम गहलोत को सिर्फ कुर्सी की चिंता -पीएम मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोते-जागते और खाते-पीते सिर्फ कुर्सी बचाने में लगे रहे और आधी कांग्रेस उन्हें हटाने में. इस बीच कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश को लूटने में खूब एकजुटता दिखाई है. पीएम मोदी ने कहा कि वो बहुत दुखी मन से ये कह रहे हैं कि आज जब अपराध की बात आती है तो राजस्थान टॉप पर आता है. अराजकता, दंगे, पत्थरबाजी, महिला अत्याचार, दलित उत्पीड़न को लेकर राजस्थान बदनाम हो रहा है. पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने लोगों से झूठ बोलकर सरकार बना ली, लेकिन चला नहीं पाए.
इसे भी पढ़ें -IIIT Campus in Kota : पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे ट्रिपल आईटी कोटा के 3 स्टार ग्रीहा रेटिंग कैंपस का लोकार्पण, 2 अक्टूबर को सांवलियाजी से वर्चुअल होगा कार्यक्रम
सीएम गहलोत ने स्वीकारी हार - प्रधानमंत्री ने कहा कि सीएम गहलोत ने मान लिया है कि राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. यही वजह है कि अब गहलोत कह रहे हैं कि भाजपा की सरकार बने तो उनकी योजनाओं को बंद न की जाए. पीएम ने कहा कि हम उनकी योजनाओं को बंद नहीं करेंगे, बल्कि उसमें सुधार करके उसे और बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे. साथ ही ये भी गारंटी दिया कि जिन लोगों ने प्रदेश में भ्रष्टाचार किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पीएम ने कहा कि गरीबों को लूटने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.
पीएम ने दी राज्य के लोगों को ये गारंटी -सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने एक के बाद एक कई गारंटी दी. इसी कड़ी में उन्होंने कहा कि वो राज्य के हर गरीब को गारंटी देते हैं कि उन्हें भाजपा की सरकार बनने पर पक्का घर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अब तक चार करोड़ घर बन चुके हैं और जिनके नहीं बने हैं उनका काम जारी है. जल्द ही उन्हें भी पक्की छत मिलेगी. आगे उन्होंने हर घर में नल से जल पहुंचाने की गारंटी दी. पीएम ने कहा कि प्रदेश के 45 लाख घरों तक पानी पहुंच गया है. अगर यहां कुर्सी बचाओ सरकार नहीं होती तो अब तक काम पूरा हो गया होता. जैसे ही राज्य में भाजपा सरकार बनेगी इसका काम तेजी होगा और हर घर तक पानी पहुंचेगा.
इसे भी पढ़ें -Vasundhara Raje Role in BJP : वसुंधरा युग को लेकर सियासी सरगर्मियां, पूर्व सीएम के सामने राजनीतिक संकट !
सभा से पहले पीएम सांवलिया जी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान सांवलिया सेठ के दर्शन किए. साथ ही सात हजार 200 करोड़ की 9 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. दरअसल, पीएम मोदी का चित्तौड़गढ़ में दो कार्यक्रम रहा. एक सरकारी प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन का, जिसमें पीएम बहुत कम बोले. वहीं, दूसरा पास में ही भाजपा की ओर से जनसभा का आयोजन किया गया था, जिसमें उन्होंने कांग्रेस और राज्य की गहलोत सरकार पर जमकर हमला किया.
ऐसे होगा राजस्थान का विकास - जनसभा को संबोधित करने से पहले पीएम मोदी ने महात्मा गांधी को याद किया. उन्होंने कहा कि देश में गैस पाइपलाइन को बिछाने का अभियान चल रहा है. इससे राजस्थान का भी विकास होगा और रोजगार के नए असवर बनेंगे. उन्होंने कहा कि आईटी हब बनने से कोटा का विकास भी विकास होगा. राजस्थान का विकास भारत सरकार के लिए बहुत बड़ी प्राथमिकता है. हमने हाईवे, रेलवे समेत कई क्षेत्रों से प्रदेश को विकास कार्यों से जोड़ा है. पीएम मोदी ने कहा कि मेवाड़ के जिलों का आकांक्षी जिला योजना के तहत विकास किया जा रहा है.
इन प्रोजेक्टों का पीएम मोदी ने किया वर्चुअली उद्घाटन
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कोटा का स्थायी कैंपस
- मेहसाणा-बठिंडा गैस पाइपलाइन परियोजना का पाली हनुमानगढ़ खंड
- इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन का अजमेर में एलपीजी बॉटलिंग प्लांट
- आबूरोड में हिंदुस्तान पेट्रोलियम का एलपीजी प्लांट
- स्वेदश दर्शन योजना के अंतर्गत नाथद्वारा में पर्यटन सुविधाओं का विकास
- नेशनल हाइवे-52 पर दरा-झालावाड़ तीनधार खंड पर निर्मित 4 लेन सड़क
- चित्तौड़गढ़-नीमच रेल लाइन का दोहरीकरण
- चित्तौड़गढ़-कोटा रेल लाइन का विद्युतीकरण
इस प्रोजेक्ट का किया शिलान्यास -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सवाईमाधोपुर शहर के राष्ट्रीय राजमार्ग-552ई के 76 किलोमीटर क्षेत्र में विस्तृत रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण व चौड़ीकरण के कार्य का शिलान्यास किया.
कब-कब राजस्थान आए पीएम मोदी
- 30 सितंबर, 2022 में अंबा माता के दर्शन के लिए आते समय आबूरोड रुके थे.
- 1 नवंबर, 2022 में बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम पहुंचे थे.
- 28 जनवरी, 2023 को गुर्जर समुदाय के आस्था के स्थल आसींद भीलवाड़ा दौरे पर आए थे.
- 12 फरवरी, 2023 को दौसा जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन पर आए थे.
- 12 मई, 2023 को पीएम मोदी ने नाथद्वारा और आबूरोड में रैली की थी.
- 31 मई, 2023 को अजमेर पुष्कर दौरे पर आए और अजमेर में सभा को संबोधित किए थे.
- 8 जुलाई, 2023 को बीकानेर में अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस हाईवे का उद्घाटन किया था.
- 27 जुलाई, 2023 को पीएम मोदी ने सीकर में जनसभा को संबोधित किया था.
- 25 सितंबर, 2023 को जयपुर में परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित किया था.
- 2 अक्टूबर, 2023 को चित्तौड़गढ़ के सांवलिया जी मंडफिया में जनसभा को संबोधित किए.
मेवाड़ का सियासी सिनेरियो -मेवाड़ यानी उदयपुर संभाग. इसमें 6 जिले बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, राजसमंद, उदयपुर और प्रतापगढ़ शामिल हैं. इस संभाग में विधानसभा की कुल 28 सीटें हैं और इस क्षेत्र में भाजपा प्रभावी है. बात अगर साल 2018 के विधानसभा चुनाव की करे तो यहां की 28 विधानसभा सीटों में से भाजपा को 15 पर जीत मिली थी. जबकि कांग्रेस के खाते में 10 और अन्य को तीन सीटों पर सफलता मिली थी. ऐसे सोमवार को चित्तौड़गढ़ में जनसभा को संबोधित कर पीएम मोदी ने अपने इस गढ़ को और अधिक मजबूत करने की कोशिश की.