दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'राम आएंगे..' बिहार की बेटी के मुरीद हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- 'यह भजन मंत्रमुग्ध करने वाला है' - Ram Aayenge

Swati Mishra : बिहार की बेटी स्वाति मिश्रा की मखमली आवाज अब किसी के परिचय की मोहताज नहीं है. 'राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी..' भजन ऐसा वायरल हो रहा है कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वाति मिश्रा के भजन को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट किया है. कौन हैं स्वाति और इस सफलता पर क्या कहता है परिवार जानते हैं.

भजन गायिका स्वाति मिश्रा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
भजन गायिका स्वाति मिश्रा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 5, 2024, 9:02 AM IST

Updated : Jan 5, 2024, 11:04 AM IST

छपरा: देश में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठाको लेकर एक अलग ही माहौल है. हर कोई रामलला के मंदिर की बात कर रहा है. ऐसे में बिहार की छपरा की रहने वाली स्वाति का गाना 'राम आएंगे तो अंगना सजाउंगी' इतना वायरल हो रहा है कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसे ट्वीट किया है. उनके ट्वीट पर ही डेढ़ मिलियन से ज्यादा बार इसे देखा जा चुका है. इसके अलावा अन्य प्लेट फॉर्म पर भी इस गाने को खूब सुना जा रहा है. लोग उनकी सुरीली आवाज की खूब तारीफ भी कर रहे हैं.

स्वाति मिश्रा के सुरीले भजनों की पीएम ने की तारीफ : स्वाति मिश्रा के इस गाने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके लिखा है कि ''श्री राम लला के स्वागत में स्वाति मिश्रा जी का भक्ति से भरा यह भजन मंत्रमुग्ध करने वाला है…''प्रधानमंत्री ने स्वाति की सुरीली आवाज की तारीफ भी की है. स्वाति ने इस गाने में 'मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे राम आएंगे'को अपनी मखमली आवाज में ऐसा गाया है कि बस सुनते रहने का मन करता है.

'राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी..' : जब गाने को लेकर स्वाति मिश्रा से बात की तो उन्होंने कहा कि एक संत का गया हुआ गाना 'राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी' को मैंने अपनी आवाज में गया है. आज वह गाना इतना सुपरहिट हुआ कि आज मेरे लाखों फॉलोवर्स हैं. लोग पॉपुलर्टी के लिए भोजपुरी में अश्लीलता का सहारा लेते हैं लेकिन मेरा मानना है कि भोजपुरी में उसका कोई महत्व नहीं है. जो लोग ऐसा करते हैं वह रातों-रात प्रसिद्धि पाने के लिए करते हैं, जो गलत है. यह एक ऐसी भाषा है और इसमें अगर भक्ति रस है, तो वहीं प्यार की मीठी भाषा भी भोजपुरी है. भोजपुरी में भजन गायन का एक अपना ही अलग मजा है.

भजन गायिका स्वाति मिश्रा से खास बातचीत

बेटी की सफलता से पिता भी खुश: छपरा जैसे छोटी सी जगह से आज मुंबई पहुंची स्वाति मिश्रा ने कहा कि''काफी अच्छा लगता है की मेरे जिले, मेरे प्रदेश का नाम होता है. मैं चाहूंगी हर उस उभरते हुए गायक से जो आज संगीत की दुनिया में स्थापित होने की कोशिश कर रहा है, वह लगन और सीखने का प्रयास करें, इसी से वे आगे बढ़ेंगे.'' बेटी की इस सफलता से उनके पिता राजेश मिश्रा भी काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि

''मेरी बेटी आज छपरा से निकलकर मुंबई में संगीत की दुनिया मे स्थापित होने का प्रयास कर रही है. उसकी सफलता पर उसे बधाई देता हूं.''

कौन हैं स्वाति मिश्रा : स्वाति मिश्रा एक गायिका हैं और वह यूट्यूब चैनल भी चलातीं हैं. संगीत की बदौलत ही उनके फॉलोवर्स की संख्या लाखों में है. स्वाति छपरा शहर के माला गांव की रहने वाली है. वहीं से उन्होंने पढ़ाई की. जय प्रकाश विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट करने के बाद गुरु राम प्रकाश से संगीत की शिक्षा लीं फिर बनारस में संगीत की पढ़ाई कीं. इस वक्त वो मुंबई में संगीत की पढ़ाई कर रही हैं. राम आएंगे तो अंगना सजाउंगी उनका पॉपुलर गाना है. इसी बीच स्वाति का एक और गाना आया है जिसमें 'दीप जलाओ मंगल गाओ, आज अवध को खूब सजाओ' भजन को भी लाखों व्यूज मिल चुके हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jan 5, 2024, 11:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details