भोपाल : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (MP former Chief Minister Digvijay Singh) ने पीएम नरेंद्र मोदी के आर्मी की ड्रेस पहनने पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि क्या कोई सिविलियन आर्मी की ड्रेस पहन सकता है ? क्या इस बारे में सीडीएस जनरल रावत या फिर रक्षा मंत्री कोई सफाई दे पाएंगे?
पीएम मोदी की हिटलर से तुलना
बता दें कि दीपावाली के दिन जम्मू- कश्मीर के नौशेरा गए पीएम मोदी ने सेना की वर्दी पहन रखी थी. उसी पर दिग्विजय सिंह ने सवाल खड़े किये हैं. इतना ही नहीं दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी की तुलना जर्मनी के शासक हिटलर (German ruler Hitler) से करते हुए कहा कि- 'ये अभी शुरुआत है, हिटलर प्रथम विश्व युद्ध में एक कॉर्पोरल था और उसने खुद को जर्मन सेना का कमांडर इन चीफ घोषित किया. अगर मोदी जी को संसद में एक और कार्यकाल मिलता है तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा कि वे संविधान में बदलाव करते हैं और खुद को देश का स्थायी प्रमुख घोषित करते हैं !'
कब से सेना के साथ पीएम मोदी मना रहे दीपावली ?
- पीएम नरेंद्र मोदी ने 2014 में प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद दीपावली पर एलओसी पर तैनात जवानों के साथ बातचीत और त्योहार मनाना शुरू किया था. उन्होंने श्रीनगर में बाढ़ पीड़ितों से मिलने के अलावा, लद्दाख क्षेत्र के सियाचिन में जवानों के साथ दीपावली मनाई थी.
- वर्ष 2015 में पीएम मोदी ने दीपावली पर पंजाब की सीमा का दौरा किया. उन्होंने1965 के भारत-पाक युद्ध के 50 वर्ष पूरा होने पर यह यात्रा की थी.
- इसके बाद 2016 में मोदी हिमाचल प्रदेश में थे, जहां उन्होंने एक चौकी पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के कर्मियों के साथ समय बिताया.
- पीएम मोदी ने इसके बाद 2017 में उत्तरी कश्मीर के गुरेज सेक्टर का दौरा किया और वहां तैनात सैनिकों के साथ दिवाली मनाई.
- 2018 में उन्होंने उत्तराखंड में भारत-चीन सीमा के पास बर्फीले इलाके में सेना और आईटीबीपी के जवानों के साथ त्यौहार मनाया था.