दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM मोदी और सचिन ने रजत पदक जीतने पर प्रवीण को दी बधाई

टोक्यो पैरालंपिक 2020 में ऊंची कूद टी64 वर्ग में रजत पदक अपने नाम करने वाले प्रवीण कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और क्रिकेट लेजेंड सचिन तेंदुलकर ने बधाई दी है.

PM Narendra Modi  Sachin Tendulkar  congratulate  congratulate Praveen Kumar  Praveen winning silver medal  silver medal
पीएम मोदी और प्रवीण कुमार

By

Published : Sep 3, 2021, 2:36 PM IST

नई दिल्ली:प्रवीण कुमार ने एशिया रिकॉर्ड तोड़ते हुए 2.07 मीटर का जम्प कर दूसरा स्थान हासिल किया और भारत को रजत पदक दिलाया. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, प्रवीण पर गर्व है, जिन्होंने पैरालंपिक में रजत पदक अपने नाम किया. यह पदक कड़ी मेहनत और अद्वितीय समर्पण का नतीजा है. उन्हें बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं.

सचिन ने कहा, रजत पदक जीतने और पुरुष ऊंची कूद टी44 क्लास में एशियाई रिकॉर्ड तोड़ने पर प्रवीण को बधाई.

बता दें, प्रवीण अपने पहले प्रयास में 2.07 मीटर के मार्क को हासिल नहीं कर सके थे. हालांकि, उन्होंने आसानी से दूसरे प्रयास में इसे हासिल किया.

यह भी पढ़ें:Paralympics: टोक्यो में छा गए कलेक्टर...नोएडा के DM सुहास की सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री

ओलंपिक में व्यक्तिगत स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट अभिनव बिंद्रा ने कहा, वह सिर्फ 18 साल के हैं और पैरालंपिक पदक विजेता बन गए हैं. ऊंची कूद टी44 इवेंट में रजत जीतने पर बधाई प्रवीण.

भारतीय पैरालंपिक समिति की अध्यक्ष और 2016 रियो पैरालंपिक की रजत पदक विजेता दीपा मलिक ने भी प्रवीण को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details