नई दिल्ली:प्रवीण कुमार ने एशिया रिकॉर्ड तोड़ते हुए 2.07 मीटर का जम्प कर दूसरा स्थान हासिल किया और भारत को रजत पदक दिलाया. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, प्रवीण पर गर्व है, जिन्होंने पैरालंपिक में रजत पदक अपने नाम किया. यह पदक कड़ी मेहनत और अद्वितीय समर्पण का नतीजा है. उन्हें बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं.
सचिन ने कहा, रजत पदक जीतने और पुरुष ऊंची कूद टी44 क्लास में एशियाई रिकॉर्ड तोड़ने पर प्रवीण को बधाई.
बता दें, प्रवीण अपने पहले प्रयास में 2.07 मीटर के मार्क को हासिल नहीं कर सके थे. हालांकि, उन्होंने आसानी से दूसरे प्रयास में इसे हासिल किया.