देहरादून : उत्तराखंड अपना 22वां स्थापना दिवस मना रहा है. वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई महानुभावों ने उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि) गुरमीत सिंह और सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी.
इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर देवभूमि के अपने सभी भाइयों और बहनों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. पिछले पांच वर्षों में प्रदेश ने जो प्रगति की है, उससे मुझे विश्वास है कि यह पूरा दशक उत्तराखंड का ही होने वाला है.
वहीं, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर लिखा कि उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर राज्य के निवासियों को हार्दिक बधाई. अपनी सरल जीवन शैली, ईमानदारी और विनम्रता के लिए प्रसिद्ध उत्तराखंड के लोगों ने अपने परिश्रम से राज्य को एक महत्वपूर्ण स्थान दिलाया है. इस शुभ अवसर पर राज्य के सभी निवासियों के उज्ज्वल व समृद्ध भविष्य हेतु शुभकामनाएं.