दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देशभर में मनाया जा रहा रोशनी का पर्व दीपावली, पीएम मोदी समेत दिग्गजों ने दी शुभकामनाएं - दीपावली

पीएम नरेंद्र मोदी हर बार की तरह इस बार भी जवानों के साथ दीपावली मनाएंगे. सूत्रों का कहना है कि पीएम मोदी कल जम्मू कश्मीर के दौरे पर जाएंगे. पीएम नौशेरा सेक्टर में सेना के जवानों के साथ दीपावली मनाएंगे.

पीएम मोदी समेत दिग्गजों ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं
पीएम मोदी समेत दिग्गजों ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं

By

Published : Nov 4, 2021, 8:16 AM IST

नई दिल्ली: देशभर में आज रोशनी का पर्व दीपावली मनाई जा रहा है. इस मौके पर राजनेताओं की तरफ से देशवासियों शुभकामनाएं दी जा रही हैं.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस मौके पर देशवासियों के सुख-संपन्नता की कामना की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा- दीपावली के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. मेरी कामना है कि यह प्रकाश पर्व आप सभी के जीवन में सुख, संपन्नता और सौभाग्य लेकर आए.

अमित शाह ने कहा- प्रकाश जीवन में नई ऊर्जा लेकर आए

गृह मंत्री अमित शाह ने इस मौके पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लोगों के जीवन में प्रकाश नई ऊर्जा लेकर आए. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा- सभी को 'दीपावली' की हार्दिक शुभकामनाएं. प्रकाश व खुशियों का यह महापर्व सभी के जीवन को नई उर्जा, प्रकाश, आरोग्य और समृद्धि से आलोकित करे.

राहुल गांधी ने कहा- किसी भेदभाव के रोशनी देता है त्योहार

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने दीपावली के मौके पर उन्हें बधाई दी है. राहुल ने ट्वीट करते हुए कहा- दीपक का उजाला बिना किसी भेदभाव के सबको रोशनी देता है- यही दीपावली का संदेश है. अपनों के बीच दीपावली हो, सबके दिलों को जोड़ने वाली हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details