वाराणसी:पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के कद्दावर नेता में शामिल शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल का मंगलवार को 95 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया. उनके निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर है. हर नेता उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है. साथ ही उनकी स्मृतियों को साझा कर रहा है. इन सबके बीच प्रकाश सिंह बादल की उस तस्वीर की चर्चा करना भी अनिवार्य है, जो 2019 में उस वक्त सामने आई थी, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार वाराणसी की लोकसभा सीट से नामांकन भरने के लिए काशी पहुंचे थे. उस वक्त पीएम के नामांकन के दौरान प्रकाश सिंह बादल नासिर मौजूद थे, बल्कि प्रधानमंत्री ने उनके पैर छूकर उनका आशीर्वाद भी लिया था.
शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल के निधन की खबर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया. वे उनकी अंत्येष्टि में हिस्सा लेने के लिए पंजाब जाने वाले हैं. प्रकाश सिंह बादल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच काफी करीबी रिश्ते थे और वह हमेशा उनको पूरा सम्मान भी देते थे. वाराणसी में 2019 के दौरान जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना दूसरा नामांकन दाखिल करने के लिए वाराणसी पहुंचे थे, उस वक्त बीजेपी गठबंधन के सभी सहयोगी दल के प्रमुख नेता भी प्रधानमंत्री के नामांकन में शामिल होने आए थे.