दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनाने वाले मज़दूरों के साथ PM Modi ने किया लंच

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में सोमवार को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इस खास मौके पर पीएम ने कॉरिडोर के निर्माण कार्य से जुड़े रहे मज़दूरों के साथ लंच किया.

lunch with the workers
lunch with the workers

By

Published : Dec 13, 2021, 4:23 PM IST

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में सोमवार को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इस खास मौके पर पीएम ने कॉरिडोर के निर्माण कार्य से जुड़े रहे मज़दूरों के साथ लंच किया. पीएम की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वो मज़दूरों के बीच बैठे खाना खाते दिखाई दे रहे हैं.

आज पीएम ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इससे पहले उन्होंने मज़दूरों का आभार भी जताया. उद्घाटन के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, "आज मैं इस भव्य परिसर के निर्माण के लिए काम करने वाले हर मजदूर के प्रति आभार व्यक्त करना चाहता हूं. ये उनके कारण ही संभव हो पाया है. काम करने वाले मजदूरों ने कोविड के दौरान भी बिना रुके काम किया है."

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनाने वाले मज़दूरों के साथ PM Modi ने किया लंच

पीएम मोदी की थाली में रोटी, चावल, तीन से चार तरह की सब्ज़ियां और दाल दिखाई दिया. यही खाना मज़दूरों ने भी खाया. उनकी थालियों में भी इसी तरह के व्यंजन दिखाई दिए.

उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज का भारत सिर्फ अयोध्या में प्रभु श्रीराम का मंदिर ही नहीं बना रहा है, बल्कि हर जिले में मेडिकल कॉलेज भी बना रहा है. उन्होंने कहा कि आज का भारत सिर्फ बाबा विश्वनाथ धाम को भव्य रूप ही नहीं दे रहा बल्कि गरीब के लिए करोड़ों पक्के घर भी बना रहा है.

पढ़ेंःKashi Vishwanath Corridor : पीएम मोदी ने मांगा स्‍वच्‍छता, सृजन और आत्‍म निर्भर भारत का संकल्‍प

ABOUT THE AUTHOR

...view details