ETV Bharat Delhi

दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मोदी ने हैदराबाद रैली में कहा- मडिगा समुदाय को सशक्त बनाने के लिए जल्द ही समिति गठित की जाएगी - तेलंगाना विधानसभा चुनाव

पीएम नरेंद्र मोदी ने मडुगा समुदाय के लोगों से तेलंगाना बीआरएस के साथ ही कांग्रेस से भी सतर्क और सावधान रहने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि तेलंगाना सरकार ने दस साल में मडिला समुदाय समेत सभी को धोखा दिया है. पीएम ने कहा कि केंद्र जल्द ही एक समिति गठित करेगा, जो मडिगा समुदाय के सशक्तीकरण के लिए हर संभव तरीके अपनाएगा. Prime Minister Narendra Modi, Telangana assembly elections, Madiga Reservation Porata Samithi

Prime Minister Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
author img

By PTI

Published : Nov 11, 2023, 7:13 PM IST

Updated : Nov 11, 2023, 10:59 PM IST

देखें वीडियो

हैदराबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि केंद्र जल्द ही एक समिति गठित करेगा, जो मडिगा समुदाय के सशक्तीकरण के लिए हर संभव तरीके अपनाएगा. उन्होंने अनुसूचित जातियों को श्रेणीबद्ध करने की मडिगा समुदाय की मांग के संदर्भ में यह कहा. मोदी यहां मडिगा रिजर्वेशन पूरता समिति (एमआरपीएस) द्वारा आयोजित एक रैली को संबोधित कर रहे थे. यह समिति मडिगा समुदाय का एक सामुदायिक संगठन है. तेलुगु भाषी राज्यों में अनुसूचित जातियों में मडिगा समुदाय की सबसे बड़ी हिस्सेदारी है. समुदाय अनुसूचित जातियों को श्रेणीबद्ध करने की लड़ाई लड़ रहा है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा पिछले तीन दशक से प्रत्येक संघर्ष में आपके साथ खड़ी रही है. उन्होंने कहा, 'हम यथाशीघ्र इस अन्याय को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं...यह हमारा चुनावी वादा है कि हम शीघ्र ही एक समिति गठित करेंगे जो आपको सशक्त करने के लिए हर संभव तरीके अपनाएगा. आप और हम यह भी जानते हैं कि उच्चतम न्यायालय में एक बड़ी कानूनी प्रक्रिया जारी है.' उन्होंने कहा, 'हम न्याय सुनिश्चित करेंगे. यह देखना भारत सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है कि आपको न्यायालय में भी न्याय मिले. पूरी ताकत से, भारत सरकार आपके सहयोगियों की तरह न्याय के पक्ष में खड़ी रहेगी.'

मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर भी हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि इसके कारण संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर को दशकों तक भारत रत्न से सम्मानित नहीं किया जा सका और केंद्र में भाजपा समर्थित सरकार बनने के बाद ही यह संभव हुआ था. उन्होंने आरोप लगाया, 'कांग्रेस ने दो बार बाबासाहेब आंबेडकर को जीतने नहीं दिया. दशकों तक, कांग्रेस ने यह सुनिश्चित किया कि बाबासाहेब की तस्वीर पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में ना लगे...कांग्रेस के चलते बाबासाहेब को दशकों तक भारत रत्न नहीं मिला था.'

तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पर प्रहार करते हुए मोदी ने कहा कि अलग राज्य के रूप में तेलंगाना के गठन के लिए जारी आंदोलन के दौरान उन्होंने एक दलित को मुख्यमंत्री बनाने का वादा किया था. मोदी ने कहा कि लेकिन राज्य के गठन के बाद, मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने प्रत्येक दलित की आकांक्षाओं को कुचल कर मुख्यमंत्री की कुर्सी हथिया ली. उन्होंने कहा, 'बीआरएस दलित-विरोधी है और कांग्रेस उससे कम नहीं है.' मोदी ने कहा कि राजनीतिक दलों और उसके नेताओं ने अतीत में मडिगा समुदाय से वादे किये तथा उनके साथ विश्वासघात किया. प्रधानमंत्री ने कहा, 'मैं उनके पापों के लिए माफी मांग रहा हूं.'

एमआरपीएस नेता मंदा कृष्णा मडिगा हुए भावुक

इस दौरान मडिगा रिजर्वेशन पोराटा समिति (एमआरपीएस) संस्थापक मंदा कृष्णा मडिगा ने पीएम मोदी के साथ मंच साझा किया. पीएम को मंच पर एमआरपीएस नेता से बात करते देखा गया, इस दौरान मडिगा भावुक होकर रो पड़े. इसके बाद पीएम ने मडिगा का हाथ पकड़कर उन्हें सांत्वना दी. प्रधानमंत्री मोदी ने एमआरपीएस के संस्थापक कृष्णा मडिगा का कंधा थपथपाया और उन्हें गले लगा लिया.

प्रधानमंत्री मोदी की रैली के दौरान खंभे पर चढ़ी युवती, समझाने पर नीचे उतरी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शनिवार को यहां एक रैली को संबोधित करने के दौरान उस समय अपना भाषण एक पल के लिए रोकना पड़ा, जब उन्होंने एक युवती को एक खंभे पर चढ़ते हुए देखा, जिस पर बिजली के बल्ब लगे हुए थे. मोदी यहां मडिगा रिजर्वेशन पूरता समिति (एमआरपीएस) द्वारा आयोजित एक रैली को संबोधित कर रहे थे. प्रधानमंत्री ने बार-बार युवती से नीचे आने का अनुरोध किया और कहा कि बिजली के तारों की स्थिति अच्छी नहीं है.

जब वह मोदी को कुछ बताने की कोशिश कर रही थी, तो उन्होंने हिंदी में कहा, 'बेटा, मैं तुम्हारी बात सुनूंगा. कृपया नीचे आओ और बैठो. शॉर्ट सर्किट हो सकता है. यह सही नहीं है. मैं आप लोगों के लिए ही आया हूं. ऐसी चीजें करने का कोई फायदा नहीं है.' उसके नीचे उतरने पर, प्रधानमंत्री ने उसे धन्यवाद दिया. प्रधानमंत्री के भाषण का अनुवाद कर रहे राज्यसभा सदस्य के. लक्ष्मण ने युवती से तेलुगु में अनुरोध किया. घटना के बारे में जब एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में पड़ताल कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें - 'कांग्रेस ने मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज करने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है', फ्री राशन की घोषणा पर जारी सियासत पर PM मोदी का पलटवार

Last Updated : Nov 11, 2023, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details