जयपुर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जयपुर में 58वीं डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. नए अपराध कानूनों का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि नए अपराध कानून क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम में नए प्रतिमान स्थापित करने वाले होंगे. यह नए कानून 'नागरिक प्रथम, गरिमा प्रथम और न्याय प्रथम' की अवधारणा के साथ बनाए गए हैं. अब डंडे की बजाए पुलिस को डेटा को अपना हथियार बनाने की दरकार है.
उन्होंने सभी राज्यों के डीजीपी से आह्वान किया कि कल्पनाशीलता के साथ सोचते हुए नए अपराध कानूनों के पीछे भावनात्मक पक्ष को समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंचाने का काम करें. उन्होंने पुलिस सेमहिला सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करने की अपील की. साथ ही आमजन और पुलिस के बीच संवाद को बेहतर बनाने के लिए उन्होंने खेल स्पर्धाओं के आयोजन पर जोर दिया. उन्होंने सरकारी अधिकारियों से अपील की कि सीमा के पास रहने वाले नागरिकों से बेहतर संवाद स्थापित हों, क्योंकि सीमा के पास रहने वाले ग्रामीण देश के पहले ग्रामीण हैं. पीएम मोदी ने उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस मेडल दिए और तीन दिवसीय डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस का समापन किया.