हैदराबाद :आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi ) का 73वां जन्मदिन है. इस अवसर देश विदेश-विदेश में उनके समर्थक उनका जन्मदिवस मना रहे हैं. गुजरात के एक छोटे से गांव से निकलर भारत के प्रधानमंत्री ही नहीं ग्लोबल लीडर के रूप में उभरे हैं. पीएम बनने से पहले वे 2001 से 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
73 हजार वर्ग मीटर में बने 'यशोभूमि' कन्वेंशन सेंटर का उद्धघाटन आज
पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी हर साल अलग-अलग तरीके से अपना जन्मदिन मनाते हैं. इस साल वे दिल्ली के द्वारिका में 73 हजार वर्ग मीटर में बने 'यशोभूमि' कन्वेंशन सेंटर का उद्धाटन करने जा रहे हैं. इसमें एक भव्य मुख्य सभागार,15 कन्वेंशन रूम के अलावा ग्रैंड बॉलरूम है. यहां 11,000 प्रतिनिधियों के रहने के लिए आधुनिक व्यवस्था है. 'यशोभूमि' में पार्किंग, सुरक्षा सहित अन्य सभी मानकों का विशेष ध्यान रखा गया है.