नई दिल्ली/पटना : दिल्ली में हुई एनडीए की बैठक में चिराग पासवान शामिल हुए. जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे तो सभी ने मिलकर उनको फूलों की माला पहनाई और उनके साथ फोटो खिंचाई. इस दौरान एक दुर्लभ तस्वीर सामने आई. नरेंद्र मोदी एक-एक कर सभी नेताओं से मिल रहे थे. तब चिराग पासवान ने आगे बढ़कर उनका पैर छुआ. उस वक्त पीएम मोदी ने उन्हें गले से लगा लिया और उनको दुलारा.
ये भी पढ़ें- Watch Video : एनडीए मीटिंग में पीएम मोदी बोले- जो भी गठबंधन 'नकारात्मकता' के साथ बने वह कभी सफल नहीं हो पाए
पीएम मोदी से मिला चिराग को दुलार : वीडियो में देखा जा सकता है कि नरेंद्र मोदी का जैसे ही चिराग ने पैर छुआ, उन्होंने दोनों कंधों को पकड़कर बेटे की तरह गालों को सहलाया, फिर गले लगाकर शाबाशी दी. चिराग पासवान से कुछ दूरी पर केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस भौंचक्के होकर खड़े-खड़े देख रहे थे.
एलजेपीआर ने किया वीडियो ट्वीट : ये वीडियो लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के ट्विटर हैंडल पर भी ट्वीट किया गया है. गौरतलब है कि चिराग पासवान को एनडीए की बैठक में शामिल होने का निमंत्रण आया हुआ था. जब से चिराग के निमंत्रण की खबर पशुपति पारस को लगी तो उन्हें हाजीपुर सीट से हाथ धो बैठने का अंदेशा होने लगा. हालांकि चिराग पासवान इस बैठक से पहले एनडीए के शीर्ष नेताओं से मिलकर श्योरिटी ले चुके हैं. इसलिए वो हाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं.
दो साल बाद हुई एनडीए में वापसी : रही सही कसर इस तस्वीर ने भी पूरी कर दी. सारे गिले शिकवे दूर कर दिए. एलजेपीआर के ट्विटर हेंडल पर कमेंट की बाढ़ सी आ गई है. हर कोई अपने-अपने नजरिए से कमेंट कर रहा है, कोई इस तस्वीर को 'सुकून देने वाली' बता रहा है, तो कोई कह रहा है कि 'चिराग के पास इसके सिवाय कोई चारा नहीं बचा है.' बता दें कि पार्टी के दो फाड़ होने के बाद चिराग की एनडीए में वापसी दो साल बाद हुई है.