दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी का केरल दौरा: कांग्रेस का BJP पर हमला- लोकसभा चुनाव 2024 में एक भी सीट नहीं जीतेगी

Congress targets PM Modi: भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लेते हुए उन्होंने आगे कहा कि केरल में जो लोगों के घर केक लेकर जाते हैं उन्होंने ही राज्यों में चर्च जलाए और पादरियों और पुजारियों को जेल भेजा.

PM Modi puja Guruvayur Temple
पीएम मोदी का केरल दौरा

By PTI

Published : Jan 17, 2024, 4:00 PM IST

कोझिकोड: पीएम मोदी के केरल दौरे पर कांग्रेस ने तंज कसा है. पीएम मोदी और भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लेते हुए कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि पीएम मोदी के केरल दौरे से बीजेपी को लोकसभा चुनाव 2024 में कोई मदद नहीं मिलेगी. कांग्रेस ने कहा कि आगामी आम चुनाव 2024 में बीजेपी केरल में एक भी सीट नहीं जीत पाएगी.

केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीशन ने आरोप लगाते हुए कहा कि भगवा पार्टी देश की जनता के बीच विभाजन पैदा करने और धर्म और पूजा स्थलों को राजनीति से जोड़ने का प्रयास कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि केरल के लोग धर्मनिरपेक्ष हैं और वे किसी भी कीमत पर घृणित अभियानों को स्वीकार नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि लोग एकसिरे से बीजेपी के मंसूबों को खारिज कर देंगे. कांग्रेस नेता सतीशन उत्तरी केरल के एक जिले में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं.

सतीशन ने कहा कि जो कोई भी नेता समाज में विभाजन पैदा करने की कोशिश करेगा उसे कांग्रेस पार्टी रोकने का हरसंभव प्रयास करेगी और ऐसे किसी भी प्रयासों को जारी रखने की इजाजत नहीं देगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी चाहे कुछ भी कर ले वह राज्य में किसी भी हालत में जीत नहीं सकती. उन्होंने पीएम मोदी के दौरे को निशाना बनाते हुए यह बयान दिया. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता की मानसिकता सांप्रदायिकता के खिलाफ है.

भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लेते हुए उन्होंने आगे कहा कि केरल में जो लोगों के घर केक लेकर जाते हैं उन्होंने ही राज्यों में चर्च जलाए और पादरियों और पुजारियों को जेल भेजा. उन्होंने कहा कि यहां की जनता काफी समझदार है वह जानती है कि ऐसे लोगों के साथ किस तरह का बर्ताव करना चाहिए. सतीशन ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा को देश के लोग काफी उम्मीदों से देख रहे हैं. यह कहते हुए कि यह यात्रा घृणा अभियानों के खिलाफ लोगों को एकजुट करने के लिए है. उन्होंने यह भी कहा कि इसकी परिकल्पना धर्मनिरपेक्षता को बनाए रखने के लिए है.

बता दें, इस महीने की शुरुआत में केरल में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में भाग लेने के बाद, मोदी कई कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर फिर से दक्षिणी राज्य पहुंचे. उन्होंने सुबह प्रसिद्ध गुरुवायूर और त्रिप्रयार मंदिरों में पूजा-अर्चना की और अभिनेता से नेता बने सुरेश गोपी की पारिवारिक शादी में शामिल हुए.

पढ़ें:WATCH : साउथ एक्टर की बेटी की शादी में पीएम मोदी ने की शिरकत, इन साउथ स्टार्स ने भी दी दस्तक

पढ़ें:केरल: पीएम मोदी ने गुरुवयूर श्री कृष्ण स्वामी मंदिर में पूजा की

ABOUT THE AUTHOR

...view details